Top News

शताब्दी वर्ष में संघ कार्यकारिणी की 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक होगी तीन दिवसीय बैठक In the centenary year, the Sangh executive will hold a three-day meeting from October 30 to November 1.


अपनी स्थापना के शताब्दी वर्ष में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की सालाना होने वाली अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल की तीन दिवसीय बैठक 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक जचलपुर में होने जा रही है। इस बैठक में संघ के 46 प्रांतों के प्रतिनिधि सहित करीब 200 केन्द्रीय अधिकारी हिस्सा लेंगे। शहर के विजयनगर क्षेत्र में होने जा रही बैठक की सुरक्षा व्यवस्था और आवाजाही पर विशेष फोकस रखा गया। बैठक में हिस्सा लेने संघ प्रमुख मोहन राव भागवत पांच दिन पहले ही जबलपुर पहुंच गए हैं। बैठक में सरकार्यवाह समेत चारों सह सरकार्यवाह और अन्य पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के भी पहुंचने की संभावना है। केन्द्रीय कार्यकारिणी



की बैठक को लेकर संघ की ओर से बताया गया है कि शताब्दी वर्ष को लेकर चल रहे कार्यक्रमों और उससे जुड़ी गतिविधियों, देश की वर्तमान में सामाजिक और राजनीतिक स्थिति पर विचार विमर्श के साथ कई मसलों पर मंथन व चिंतन होगा। इसमें 2026 तक चलने वाले पंच परिवर्तन के कार्यक्रमों की रूपरेखा और संप प्रमुख के दशहरे को दिए गए उद्बोधन पर कार्य पद्धति को अमल लाना शामिल है। 30 अक्टूबर को सभी अखिल भारतीय अधिकारी, क्षेत्र कार्यवाह और क्षेत्र प्रचारक हिस्सा लेंगे। 31 अक्टूबर को प्रांत कार्यवाह, प्रांत प्रचारक और क्षेत्र प्रचार प्रमुख चचर्चा में शामिल

Post a Comment

Previous Post Next Post