नवागत निगमायुक्त के दनादन फायर से महकमें में हलचल
जबलपुर। नगर निगम में पदस्थ्य हुए नवागत निगमायुक्त ओमप्रकाश अहिरवार के प्रशासनिक फायर से महकमें में हलचल तेज हो गई है। समय की पाबंदी और हाजिरी को लेकर बरती जाने वाली सख्ती से कर्मचारी हलाकन है। बताया गया है कि कर्मचारियों के साथ ठेकेदार के आधीन काम करने वाले कर्मचारियों पर भी निगमायुक्त ने कहर बरपा दिया है। निगमायुक्त ने ठेकेदार से कर्मचारियों की सूची और अन्य विवरण मांगा है, जिससे ठेकेदारों की परेशानी बढ़ गई है। गौरतलब है कि ड्यूटी रोस्टर को समाप्त करते हुए ई-अटेंडेन्स को लेकर यह फेरबदल किया जा रहा है। इससे स्पष्ट हो सकेगा कि कितने कर्मचारी मैदानी अमले में हैं और कितने ड्यूटी से गायब हैं।
सूत्रों का कहना है कि निगमायुक्त ने ठेकेदारों को यह फरमान सोमवार को जारी किया है और मंगलवार तक इसकी सूची सहित विवरण देने को कहा है। इसमें उन सभी कर्मचारियों की सूची रहेगी, जो उनके आधीन काम कर रहे हैं और वे उनका भुगतान कर रहे हैं। निगमायुक्त के इस आदेश को लेकर उन कर्मचारियों के बीच हर्ष है, जो नित्य ड्यूटी पर आकर काम कर रहे थे। वे भाई-भतीजावाद को देखकर परेशान थे। उनकी कोई सुनवाई भी नहीं होती थी लेकिन इस आदेश के बाद अब उन्होंने राहत की सांस ली है कि सच्चाई अब सामने आ जाएगी। गौरतलब है कि निगम में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जहां कर्मचारी नौकरी पर नहीं आते थे और उनका वेतन निकलता रहा।

Post a Comment