Top News

इंडिगो संकट पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, याचिका में यात्रिकों के लिए क्या-क्या मांगा?Hearing on Indigo crisis in Supreme Court today, what was demanded for the passengers in the petition?

 इंडिगो की 1000 से ज्यादा उड़ानों को रद्द किए जाने के मामले में जनहित याचिका दायर की गई थी. अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट आज यानी 8 दिसंबर को सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट के वकील नरेंद्र मिश्रा ने जनहित याचिका दायर कर पूरे संकट पर कोर्स से स्वतः संज्ञान लेने और तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक यात्रा और मुआवजे की मांग की गई है. कोर्ट में दायर याचिका में यात्रियों को भारी परेशानी और मानवीय संकट पैदा होने का दावा किया है और इस पर त्वरित हस्तक्षेप की मांग की गई है.


उड़ान रद्द होने के कारण पायलटों के नए FDTL नियमों की योजना को गलत बताया गया है. याचिका में यह भी कहा गया कि इस तरह से इंडिगो के उड़ानों को रद्द करना अनुच्छेद 21 के अधिकारों का उल्लंघन है.

6 दिसंबर को सीजेआई के घर पहुंचे थे याचिकाकर्ता के वकील

इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल और देरी से चलने की प्रक्रिया की वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. ऐसे में 6 दिसंबर को याचिकाकर्ता के वकील CJI सूर्यकांत के घर पहुंचे और उनसे इस मामले में तत्काल सुनवाई करने की मांग की.फ्लाइट के कैंसिल होने पर सुप्रीम कोर्ट में PIL दाखिल की गई है.

वकील नरेंद्र मिश्रा ने कहा कि जस्टिस सूर्यकांत ने हमारी याचिका देखी और स्टाफ को इस मामले के लिए निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि सीजेआई के स्टाफ ने ओएसडी कुंतल शर्मा पाठक का नंबर मुझे दिया है. सीजेआई की ओर से आश्वासन दिया गया था कि मामले पर जल्द सुनवाई की जाएगी. ऐसे में आज याचिका को लेकर सुनवाई होनी है. याचिका में यात्रियों को भारी परेशानी और मानवीय संकट पैदा होने की बात कही गई है.

Post a Comment

Previous Post Next Post