Top News

देश में सबसे ज्यादा हुआ इस राज्य के विधायकों का वेतन, BJP सरकार आते ही 3 गुना हुई सैलरीThis state's MLAs have the highest salaries in the country, with the BJP government taking over and increasing their salaries threefold.

 ओडिशा विधानसभा में मंगलवार (09 नवंबर) को विधायकों के वेतन भत्ते को बढ़ाने से जुड़ा विधेयक पारित कर दिया गया है. अब इस विधेयक के पारित होने के बाद विधायकों की सैलरी में 3 गुना से ज्यादा का इजाफा हो गया है. ओडिशा विधानसभा ने विधायकों का मासिक वेतन ₹1.11 लाख से बढ़ाकर ₹3.45 लाख कर दिया है. हालांकि इसे तुरंत लागू नहीं किया जाएगा. इसके लिए विधायकों को 6 महीने का इंतजार करना होगा. जून महीने से विधायकों को बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी.


विधानसभा में पारित किए गए इस विधेयक को विधायकों ने वर्तमान जिम्मेदारियों के अनुसार जरूरी बताया है. इस विधेयक के बाद अब सीएम, मंत्री, स्पीकर और विधायकों की सैलरी तीन गुना हो गई है. इन संशोधनों के लिए सदन ने सर्वसम्मति से चार विधेयक पारित किए हैं.

अब हो सकेंगे कई बदलाव

विधानसभा में पारित इस विधेयक के बाद कई तरह के बदलाव हो गए हैं. पहला ये कि अब किसी मौजूदा विधायक की मौत परिवार को 25 लाख रुपये की मदद भी दी जाएगी. इसके अलावा हर 5 साल के बाद वेतन और भत्ते में भी प्रावधान किया जा सकेगा. इस विधेयक की खास बात यह है कि अगर आगे इस तरह सैलरी बढ़ाना है तो अध्यादेश की मदद से ही सैलरी बढ़ाई जा सकती है.

एक बार में सीधे 3 गुना बढ़ी सैलरी

ओडिशा में विधायकों को अब तक हर महीने 1.11 लाख रुपये सैलरी मिलती थी. हालांकि अब इसको बढ़ाकर 3 लाख 45 हजार रुपये कर दिया है. जो देशभर में किसी विधायक की सबसे ज्यादा सैलरी है.

ऐसा है नया सैलरी स्ट्रक्चर

वेतन: 90,000 रुपये

क्षेत्रीय/सचिवीय भत्ता: 75,000 रुपये

कन्वेंशन (यातायात) भत्ता: 50,000 रुपये

पुस्तक, जर्नल व पत्रिका भत्ता: 10,000 रुपये

बिजली भत्ता: 20,000 रुपये

नियत यात्रा भत्ता: 50,000 रुपये

चिकित्सा भत्ता: 35,000 रुपये

टेलीफोन भत्ता: 15,000 रुपये

किस राज्य में सबसे ज्यादा है विधायकों की सैलरी?

देशभर के अलग-अलग राज्यों में विधायकों की सैलरी अलग-अलग है. कही विधायकों को 1 लाख तो कहीं 2 लाख रुपये दी जाती है. सबसे ज्यादा सैलरी अब उड़ीसा के विधायकों को ही मिलेगी. जो लगभग 3 लाख 45 हजार होगी. सबसे ज्यादा सैलरी पाने वालों में दूसरे नंबर पर तेलंगाना के विधायक हैं. उनको हर महीने 2.50 लाख रुपये मिलते हैं.

तीसरे पर दिल्ली 2.25 लाख, महाराष्ट्र में 2 लाख, पांचवें नंबर पर उत्तर प्रदेश है यहां विधायकों को 1.87 लाख की सैलरी मिलती है. कर्नाटक और बिहार में विधायकों को लगभग बराबर ही सैलरी मिलती है. यहां विधायकों को 1.60 लाख रुपये प्रति माह दी जाती है. सबसे कम सैलरी की बात की जाए तो केरल के विधायकों को मिलती है. जो महज 70 हजार रुपये हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post