'व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस भारत से और ज़्यादा सामान ख़रीदने के लिए नए विकल्प ढूँढ रहा है, ताकि भारतीय आयात बढ़े और दोनों देशों के बीच व्यापार असंतुलन कम हो.
व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि भारत और चीन दोनों उनके क़रीबी दोस्त हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग को 'समझदार नेता' बताया, जो मुश्किल मुद्दों को हल करने के लिए दृढ़ हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में उन्होंने कहा, "हमारे बहुत भरोसेमंद और दोस्ताना संबंध हैं. वह एक बेहद भरोसेमंद व्यक्ति हैं. इस मायने में मैं बिल्कुल ईमानदारी से बात कर रहा हूँ. भारत ख़ुशकिस्मत है कि उन्हें मोदी जैसा नेता मिला. वह भारत के लिए जीते और साँस लेते हैं."
उन्होंने कहा, "मैं भारत और रूस के संबंधों को कई क्षेत्रों में मज़बूत करने के लिए पूरी तरह समर्पित हूँ, ख़ास तौर पर आर्थिक सहयोग, रक्षा, मानवीय साझेदारी और उच्च-तकनीकी विकास जैसे अहम क्षेत्रों में. उनसे मिलना बहुत दिलचस्प है."
प्रधानमंत्री मोदी की मॉस्को यात्रा को याद करते हुए राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, "बेहद खुली बातचीत हुई थी. वह आए और हम मेरे आवास पर साथ बैठे. हमने पूरी शाम चाय पीते हुए कई मुद्दों पर चर्चा की. हमारी बस एक दिलचस्प बातचीत हुई."
इससे पहले सितंबर के पहले सप्ताह में चीन के तियानजिन शहर में हुए शंघाई कोऑपरेशन आर्गेनाइज़ेशन यानी एससीओ की बैठक में दोनों नेता मिले थे.

Post a Comment