Top News

सागर में BDDS टीम की गाड़ी और कंटेनर में भिड़ंत, मुरैना बम स्क्वॉड के 4 जवानों की मौत .BDDS team's vehicle collides with a container in Sagar, 4 Morena bomb squad personnel killed.

 सागर में बुधवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया. नेशनल हाईवे पर BDDS टीम की गाड़ी और कंटेनर में भिड़ंत हो गई. हादसे में मुरैना बम स्क्वॉड के 4 जवानों की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक, मुरैना बम स्क्वॉड की टीम बालाघाट में ड्यूटी कर वापस लौट रही थी तभी सागर जिले के बांदरी-मालथौन के बीच हाइवे पर उनके वाहन की कंटेनर से टक्कर हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.


जानकारी के मुताबिक, सागर जिले के बांदरी थाना क्षेत्र से निकले नेशनल हाईवे 44 पर स्थित झीकनी घाटी पर बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में मुरैना बम डिस्पोजल एवं डॉग स्क्वॉड के चार जवान शहीद हो गए, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. बीडीडीएस टीम की गाड़ी और कंटेनर की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बीडीडीएस के यह सभी आरक्षक बालाघाट में एक माह की ड्यूटी करने के उपरांत मुरैना जा रहे थे.

आमने सामने की हुई जोरदार टक्टरजानकारी के मुताबिक, बीडीडीएस टीम की गाड़ी क्रमांक एमपी 03 ए 4883 में आरक्षक प्रधुमन दीक्षित, अनिल कौरव, चालक परमलाल तोमर (तीनों मुरैना निवासी) और डॉग मास्टर विनोद शर्मा (भिंड) के अलावा आरक्षक राजीव चौहान सवार थे. बालाघाट में एक माह की ड्यूटी करने के बाद मुरैना वापस जा रहे थे कि बुधवार तड़के इनका वाहन और कंटेनर में जोरदार टक्टर हो गई. जिसमें आरक्षक प्रधुमन दीक्षित, अमन कौरव, चालक परमलाल तोमर (तीनों मुरैना निवासी) और डॉग मास्टर विनोद शर्मा (भिंड) की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि आरक्षक राजीव चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को सागर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्क्वॉड का डॉग सुरक्षितइस पूरी घटना में मुरैना बम डिस्पोजल टीम का स्क्वॉड का डॉग सुरक्षित बताया जा रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक अनुमान तेज रफ्तार या वाहन से नियंत्रण खोने का लगाया जा रहा है. कंटेनर चालक की तलाश जारी है. प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं.

वन वे के कारण हुआ है हादसाबांदरी थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि, ''नेशनल हाईवे 44 पर काम लगा हुआ है. जिसके कारण घटना स्थल से एक-डेढ़ किमी पहले से ही वन वे शुरू हो जाता है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सामने से आ रहा कंटेनर उन्हें दिखा नहीं ओर भिड़त हो गई. जिसमें चार आरक्षकों की मौत हो गई ओर एक गंभीर घायल है.''

घटना की जांच की जा रही हैखुरई एसडीओपी सचिन परते ने बताया कि, ''घटना कैसे हुई है इसकी पूरी जांच के उपरांत ही बताया जा सकता है कि घटना कैसे हुई है.''

Post a Comment

Previous Post Next Post