Top News

वृत्त आंतरिक क्षेत्र क्र २,आबकारी इंदौर की कार्यवाहीProceedings of Circle Internal Area No. 2, Excise Indore


 कलेक्टर  महोदय जिला-इंदौर , *श्री शिवम वर्मा जी* के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी *श्री अभिषेक तिवारी जी*  के द्वारा दिये निर्देशानुसार तथा *कंट्रोलर महोदय देवेश चतुर्वेदी जी ,डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल जी* के नेतृत्व में आज दिनांक  14/11/2025 को *वृत्त आंतरिक 2  प्रभारी जया मुजाल्दे* ने अपनी टीम के साथ दिलीप नगर ,सुपर कॉरिडोर के पास से गश्त के दौरान एक दोपहिया वाहन क्रमांक MP09UQ7398 ग्रे कलर की ज्यूपिटर स्कूटर से अवैध परिवहन कर ले जाई जा रही 


50 पाव देसी मदिरा प्लेन,50 पाव देसी मदिरा मसाला एवं 46 पाव सीपी वोदका मदिरा जब्त कर आरोपी अनिल पिता बलराम रघुवंशी नि-ग्राम बरदरी पिथमपुर धार (मप्र) को पकड़ लिया गया। आरोपी के विरुद्ध म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)  क के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।जब्त मदिरा और वाहन की कुल कीमत रुपए 78400 निकाली गई है।

आज की कार्यवाही में वृत्त प्रभारी जया मुजाल्दे,आबकारी आरक्षक उस्मान मिर्जा , राहुल जामोद और ड्राइवर रफीक चाचा  का सराहनीय योगदान रहा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post