इंदौर। जिला पंचायत इंदौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन ने गुरुवार को शासकीय शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ा गणपति पहुंचकर छात्राओं के बीच अर्थशास्त्र का विशेष पाठ पढ़ाया। विद्यालय में अचानक हुए इस शैक्षणिक सत्र में उन्होंने कक्षा 12वीं की छात्राओं को अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण सिद्धांत सरल भाषा में समझाए और उनके साथ संवाद के माध्यम से पढ़ाई व उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी भी ली। लगभग एक घंटे चले इस रोचक और ज्ञानवर्धक सत्र में सिद्धार्थ जैन ने वाणिज्य संकाय की छात्राओं को मांग और पूर्ति का नियम, कर प्रणाली, प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष कर, जीएसटी, बचत और निवेश जैसे महत्वपूर्ण विषयों को बेहद सहज तरीके से समझाया। उन्होंने परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए और बताया कि किस प्रकार आर्थिक सिद्धांतों का उपयोग वास्तविक जीवन में किया जा सकता है। जैन ने छात्राओं को देश की आर्थिक संरचना से भी परिचित करवाते हुए समझाया कि उत्पादन बढ़ाने, लागत कम करने, आयात घटाने और निर्यात बढ़ाने से देश का विदेशी मुद्रा भंडार कैसे मजबूत होता है। उनकी स्पष्ट और रोचक शैली ने छात्राओं को अत्यंत प्रभावित किया।
कक्षा में मौजूद छात्राओं ने इस विशेष पाठ को बेहद उपयोगी बताते हुए कहा कि यह सत्र उनकी बोर्ड परीक्षा की तैयारी में मददगार साबित होगा। उन्होंने खुशी जताते हुए सिद्धार्थ जैन से भविष्य में भी विद्यालय आने का अनुरोध किया। विद्यालय प्रबंधन ने भी जैन के इस प्रेरणादायी कदम की सराहना की और कहा कि उनके इस व्यवहारिक अध्यापन से छात्राओं में सीखने की रुचि और आत्मविश्वास दोनों बढ़े हैं।
Post a Comment