बिरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मठारी में एक भाई द्वारा अपनी सगी बहन की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बुधवार को बिरसा पुलिस ने आरोपित भाई पंचू पिता धरम सिंह परते को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। शाम तक उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।देर रात की बताई जा रही है। पुलिस ने मंगलवार को सूचना पर मृतका सोनवतीबाई पति चैतराम धुर्वे (42) का शव बरामद किया। हत्या की वजह चांदी के लेनदेन बताई गई है। पुलिस जानकारी के अनुसार, लगभग 10-12 साल पहले सोनवतीबाई ने अपने भाई पंचू को चांदी दी थी, जिसे उसने बेच दिया था। सोनवती लगातार भाई से चांदी या उसके बदले पैसे वापस मांग रही थी। इसी बात को लेकर पंचू ने कुल्हाड़ी से सोनवती की गर्दन पर वार कर हत्या कर दी।
आरोपित अपनी बहन के घर ही रहता था। हत्या के बाद से आरोपित फरार था, जिसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपित भाई की गिरफ्तारी से जुड़ी जानकारी साझा नहीं की है। संभावना है कि शाम तक पुलिस उसकी विधिवत गिरफ्तारी दिखाएगी। फिलहाल, बहन की हत्या से जुड़े विभिन्न पहलुओं को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

Post a Comment