Top News

टीमों ने मारी एंट्री, सेमीफाइनल में टीम इंडिया ऐसे कर सकती है क्वालीफाई Teams have entered, this is how Team India can qualify for the semi-finals

 

दिनों भारत और श्रीलंका में आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 चल रहा है. लीग स्टेज के 21 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल दिलचस्प हो चुकी है. तीन टीमें सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं. चौथे स्थान के लिए भारत के अलावा एक और टीम रेस में है। 

इन दिनों जहां टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है तो वहीं भारत और श्रीलंका में महिला वनडे विश्व कप 2025 की धूम है. 8 टीमों के बीच शुरू हुआ ये टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे पॉइंट्स टेबल का गणित और दिलचस्प होता जा रहा है. अब तक 21 मैच हो चुके हैं और 3 टीमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

टीम इंडिया की हालत खराब है और अभी तक उसने क्वालीफाई नहीं किया है. हम यहां सभी टीमों का प्वाइंट टेबल में हाल जानेंगे, साथ ही ये भी जानेंगे कि आखिर टीम इंडिया कैसे सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर सकती है.

दरअसल, अब वर्ल्ड कप लीग स्टेज में सिर्फ 9 मैच बचे हैं. हर मैच का असर पॉइंट्स टेबल पर पड़ेगा. भारत के पास अब भी मौका है कि वह तीन जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ले, लेकिन जरा सी चूक टीम को बाहर भी कर सकती है, क्योंकि एक जगह के लिए 2 टीमें- भारत और न्यूजीलैंड के बीच लड़ाई है.

प्वाइंट टेबल की टॉप 5 टीमें कौन?

लीग स्टेज के 22 मैचों के बाद प्वाइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका टॉप 3 पर हैं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पास 9-9 अंक हैं, जो क्रमशः बेहतर नेट रन रेट की वजह से पहले और दूसरे स्थान पर हैं. वहीं साउथ अफ्रीका के खाते में 8 अंक हैं और टीम तीसरे स्थान पर है. भारत 4 अंकों के साथ चौथे, न्यूजीलैंड इतने ही अंकों के बाद पांचवें नंबर पर है.

सेमीफाइनल की चौथी टीम कौन होगी ये बड़ा सवाल है. बांग्लादेश बाहर हो चुकी है, जबकि पाकिस्तान, श्रीलंका के टॉप 4 में जाने के चांस बहुत कम हैं. असली लड़ाई इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच है, जो दोनों 8 अंक अभी भी हासिल कर सकते हैं, जबकि श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें ज्यादा से ज्यादा 6 अंकों तक पहुंच सकती हैं.

सेमीफाइनल के लिए टीम इंडिया का समीकरण जानिए

टीम इंडिया ने अब तक 5 मैच खेले और उसके पास 4 ही अंक हैं. उसने पहले 2 मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ जीते थे और आखिरी 4 मैच साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ हार गई. अभी कौर की टीम के पास 2 मैच बचे हैं, जो न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ हैं. अगर भारत दोनों मैच जीतता है, तो 8 अंकों के साथ सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा, लेकिन एक हार उसका खेल बिगाड़ सकती है, क्योंकि न्यूजीलैंड भी 5 मैचों में 4 अंक हासिल कर चुकी है. अगर वो बचे हुए दोनों मैच जीत जाती है तो फिर वो टॉप 4 में भारत को पछाड़कर अपनी जगह पक्की कर लेगी.

कौन मारेगा टॉप 4 में एंट्री?

मान लीजिए अगर भारत और न्यूजीलैंड बचे हुए अपने 2 में से एक-एक मैच हार जाती हैं तो फिर नतीजा नेट रन रेट के आधार पर निकलेगा. भारत को आखिरी दो मैच न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है, जबकि कीवी टीम को भारत और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ खेलना है. मतलब ये कि न्यूजीलैंड को कड़ी मेहनत करनी होगी, जबकि टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीतना जरूरी होगा, जो भी टीम दोनों मैच जीतेगी वो टॉप 4 में एंट्री कर जाएगी.

ये टीम सबसे पहले हुई बाहर

बांग्लादेश क्रिकेट टीम टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन चुकी है. टीम के पास अब इतने मैच नहीं बचे कि वह सेमीफाइनल में पहुंच सके. वहीं पाकिस्तान के मौके भी लगभग खत्म हो चुके हैं. बांग्लादेश की टीम इस सीजन ज्यादा से ज्यादा 4 अंक हासिल कर सकती है और चार अंकों पर क्वालीफिकेशन मिलने वाला नहीं है, वहीं पाकिस्तान अधिक से अधिक से 6 अंक जुटा पाएगी, जो क्वालीफिकेशन के लिए पर्याप्त नहीं होंगे.

Post a Comment

Previous Post Next Post