इंदौर। महालेखाकार कार्यालय ग्वालियर के निर्देशानुसार शासकीय सेवकों के सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) से संबंधित गुमशुदा कटौत्रों, निष्क्रिय खातों, पार्ट वांट/फुल वांट और अप्रविष्ट मदों के प्रकरणों के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से कलेक्टर कार्यालय कक्ष संख्या 112 में विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर का प्रथम दिवस 15 दिसंबर, 2025 को संपन्न हुआ, जिसमें 14 विभागों के लगभग 85 कर्मचारियों के जीपीएफ प्रकरण प्राप्त हुए। विभागों से अपील की गई है कि कर्मचारी अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर अपने पेंडिंग प्रकरणों का निराकरण अवश्य कराएं।
कलेक्टर शिवम वर्मा के मार्गदर्शन में और वरिष्ठ कोषालय अधिकारी मोनिका कटारे के निर्देशन में सामान्य भविष्य निधि के गुमशुदा कटौत्रों और जीपीएफ जागरूकता से संबंधित विशेष शिविर 19 दिसंबर, 2025 को आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में इंदौर संभाग के सभी विभागों के कर्मचारियों के गुमशुदा कटौत्रों की सूची महालेखाकार ग्वालियर से आए दल द्वारा जिला कोषालय, इंदौर के माध्यम से व्हाट्सएप पर सॉफ्टकॉपी में प्रेषित की जा चुकी है।
शिविर में प्रत्येक आहरण एवं संवितरण अधिकारी के प्रतिनिधि को भी आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान शासकीय सेवकों के गुमशुदा कटौत्रों, निष्क्रिय खातों, पार्ट वांट/फुल वांट और अप्रविष्ट मदों से संबंधित सभी प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जाएगा
। शिविर से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला कोषालय इंदौर से संपर्क किया जा सकता है। समस्त आहरण और संवितरण अधिकारियों से अपील की गई है कि वे अपने विभागीय जीपीएफ प्रकरणों का परीक्षण कर सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे सामान्य भविष्य निधि कटौत्रा पत्रक, वेतन देयक, चालान की प्रति, कैशबुक और बिल रजिस्टर आदि की प्रमाणित प्रति लेकर शिविर में उपस्थित हों। शिविर में जीपीएफ के अंतिम भुगतान प्रकरणों में बरती जाने वाली सावधानियों और अन्य महत्वपूर्ण मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा, जिससे शासकीय कर्मचारियों के प्रकरणों का शीघ्र और सही निराकरण सुनिश्चित किया जा सके।
Post a Comment