Top News

भोपाल में तेज रफ्तार का तांडव, कोलार रोड पर दो कारों की भीषण भिड़ंत, डेढ़ साल की मासूम सहित छह लोग घायलA horrific accident occurred in Bhopal due to speeding, with two cars colliding on Kolar Road, leaving six people injured, including a one-and-a-half-year-old child

 .भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तेज रफ्तार एक बार फिर कहर बनकर सामने आई है। कोलार रोड पर गोकुल स्वीट्स के सामने दो कारों के बीच हुई जोरदार टक्कर ने सड़क पर अफरा-तफरी मचा दी। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद एक कार उछलकर डिवाइडर पर चढ़ गई। इस दुर्घटना में डेढ़ साल की मासूम बच्ची सहित कुल छह लोग घायल हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसने हादसे की भयावहता को साफ तौर पर दिखा दिया है। जानकारी के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक सफेद रंग की कार तेज रफ्तार में सड़क पर आ रही थी, जबकि ब्लैक रंग की कार सड़क पार करने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान दोनों कारों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। तेज रफ्तार के कारण टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। सफेद रंग की कार टक्कर के बाद नियंत्रण खो बैठी और सीधे डिवाइडर पर जा चढ़ी।


हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। फिलहाल घायलों की पहचान और यह जानकारी सामने नहीं आ सकी है कि कार सवार लोग कहां जा रहे थे और हादसे के वक्त गाड़ी कौन चला रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे घटनाक्रम को खंगाला जा रहा है। इस हादसे ने एक बार फिर शहर में बेलगाम रफ्तार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आए दिन तेज गति से वाहन चलाने की वजह से सड़क हादसे हो रहे हैं, जिनमें मासूम लोग अपनी जान गंवा रहे हैं या गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। शासन और प्रशासन की ओर से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई जागरूकता अभियान और नियम लागू किए जाते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर इनका असर नजर नहीं आता। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर तेज रफ्तार पर कब लगाम लगेगी और कब सड़कें सुरक्षित बनेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post