इंदौर। इंदौर जिले में अवैध शराब के क्रय-विक्रय, भंडारण और परिवहन पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के उद्देश्य से कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आबकारी विभाग ने शहरी क्षेत्र में एक और बड़ी और प्रभावी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रहे एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिले में अवैध शराब के खिलाफ जारी सख्त अभियान का हिस्सा है, जिसके माध्यम से आबकारी विभाग लगातार निगरानी रखते हुए कार्रवाई कर रहा है।
सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि कंट्रोलर देवेश चतुर्वेदी, डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र जोशी और जहांगीर खान के नेतृत्व में वृत्त बंबई बाजार क्षेत्र में विशेष गश्त और जांच अभियान संचालित किया गया। इस दौरान उप निरीक्षक मीरा सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा शंका के आधार पर एक दोपहिया वाहन को रोका गया। जब वाहन की तलाशी ली गई तो TVS आईक्यूब इलेक्ट्रिक वाहन क्रमांक MP09DC7683 की डिक्की से 100 पाव देशी मदिरा प्लेन बरामद की गई, जिसे अवैध रूप से एक स्थान से दूसरे स्थान तक परिवहन किया जा रहा था। मौके पर ही आरोपी सतीश पिता बाबूलाल सोनकर, निवासी जगन्नाथ धर्मशाला के पास, छावनी इंदौर को आबकारी टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
आबकारी विभाग द्वारा आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है। कार्रवाई के दौरान जब्त की गई अवैध मदिरा और वाहन की कुल कीमत लगभग 10 हजार 7500 रुपये आंकी गई है। आबकारी विभाग ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त और निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी तथा किसी भी स्तर पर कानून का उल्लंघन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Post a Comment