Top News

उद्धव-राज की पार्टी के बीच सीट विवाद गहराया, MNS को पसंद नहीं आ रहा शिवसेना का ये रुखThe seat-sharing dispute between Uddhav Thackeray's party and its allies has deepened, and the MNS is unhappy with the Shiv Sena's stance.

 महाराष्ट्र में बीएमसी चुनावों से पहले सियासी पारा हाई हो चला है. शिवसेना (UBT) और राज ठाकरे की मनसे के बीच सीट बंटवारे पर विवाद गहरा गया है. मनसे ने माहिम, विक्रोली और शिवडी जैसी शिवसेना (UBT) के मौजूदा विधायक वाली सीटों पर दावा ठोका है. शिवसेना (UBT) का इन सीटों को न छोड़ने का अड़ियल रवैये के कारण बातचीत बेनतीजा रही है. अब इसको सुलझाने के लिए ठाकरे बंधु सीधे बातचीत करेंगे, जो बीएमसी चुनाव से पहले दोनों दलों के लिए एक बड़ी चुनौती है.


महाराष्ट्र बीएमसी चुनाव को लेकर अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है. अब राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं. इसी बीच शिवसेना (UBT) और मनसे के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही है. मनसे ने विक्रोली और शिवडी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले बीएमसी की सीटों पर दावा ठोका है, जबकि शिवसेना इन सीटों को किसी भी हालत में छोड़ना नहीं चाहती है.

दोनों दलों के नेताओं के बीच सीट बंटवारे की बातचीत हुई थी. हालांकि ये बातचीत और मीटिंग बेनतीजा रही है. ऐसे में तय है कि आने वाले दिनों में सीट बंटवारे को लेकर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे बैठकर बातचीत कर सकते हैं. अब यही दोनों नेता पूरे मामले को बैठक और बातचीत के जरिए सुलझाने की कोशिश करेंगे.

शिवसेना ने सीट बंटवारे पर क्या कहा?

मनसे ने जो 3 सीटें मांगी हैं वहां पर अभी शिवसेना (UBT)के ही विधायक हैं. शिवसेना (UBT) का कहना है कि, जिन विधानसभा क्षेत्र में हमारे विधायक है वहां के सीटों को छोड़कर मनसे कोई और सीटें मांगे. हमारे जीते हुए सीटों पर बात नहीं होगी. शिवसेना(UBT) के नेताओं का यह अड़ियल रवैया मनसे को रास नहीं आ रहा है.

एक महीने से चल रही बातचीत

सीट बंटवारे की बातचीत में शिवसेना (UBT) की तरफ से अनिल परब, वरुण सरदेसाई और सूरज चव्हाण है और मनसे की तरफ से बाला नांदगांवकर, नितिन सरदेसाई है. पिछले महीने भर से दोनों दलों के नेताओं में सीट बंटवारे पर चर्चा हो रही है. लेकिन, अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है. जिन सीटों के बंटवारे पर विवाद है उन सीटों पर अब सीधे ठाकरे बंधू एकदूसरे से बात करेंगे.

Post a Comment

Previous Post Next Post