Top News

जहां-जहां उपचुनाव जीते…2027 में जीत कर दिखा देना’, अखिलेश यादव ने BJP को दी खुली चुनौतीAkhilesh Yadav openly challenges BJP to win by-elections in 2027

 ‘संसद के शीतकालीन सत्र में चर्चा के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी में हुए हाल के उपचुनावों और मतदान प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव लोकतंत्र की ताकत माने जाते हैं, लेकिन आज वो धांधली की वजह से लोगों का भरोसा खो रहे हैं.


अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि रामपुर में वोटिंग के दिन पुलिस और प्रशासन ने घर-घर जाकर लोगों को मतदान केंद्र जाने से रोका था. जिसकी वजह से पहली बार बीजेपी वहां जीतने में सफल हुई.

अखिलेश यादव ने बीजेपी को दी चुनौती

सपा अध्यक्ष ने कहा कि हमने इस तरह की धांधली को लेकर तमाम शिकायतें कीं, लेकिन चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की. अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं और आप जहां-जहां उपचुनाव जीते हो उसमें से एक भी सीट जीत कर दिखा देना. इस दौरान अखिलेश यादव ने कांग्रेस के सुझाव का समर्थन करते हुए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति की वर्तमान व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया.

बैलेट पेपर से हो चुनाव

अखिलेश यादव ने कहा कि भारत को फिर से बैलेट पेपर पर लौटना चाहिए. उन्होंने कहा कि जर्मनी जैसे देशों में ईवीएम को मान्यता नहीं दा गई है. इसलिए भारत में भी बैलेट प्रक्रिया को एक बार फिर लागू करना जरूरी है ताकि कोई संदेह न रहे. उन्होंने कहा कि कई उपचुनावों में वोट चोरी नहीं हुई, बल्कि सीधे-सीधे वोट डकैती हुई है.

चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी नहीं

उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद के चुनाव में तो नतीजे बदलने तक की घटनाएं देखी गईं और उम्मीदवारों ने औपचारिक रूप से शिकायत भी की. उन्होंने आरोप लगाया कि कई राज्यों में चुनाव के दौरान महिलाओं के खातों में सीधे पैसे भेजे गए. अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया तब तक पारदर्शी नहीं मानी जाएगी जब तक की सभी दलों को समान मंच और समान अवसर न मिले.

Post a Comment

Previous Post Next Post