Top News

थाईलैंड पुलिस की हिरासत में लूथरा ब्रदर्स, भारत लाए जाने की तैयारी तेजThe Luthra brothers are in the custody of the Thai police, and preparations for their extradition to India are being expedited.

 गोवा क्लब अग्निकांड मामले की जांच से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। गोवा के बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा को थाईलैंड में हिरासत में लिया गया है। जिनकी पहली तस्वीर भी सामने आई है। हादसे के बाद दोनों भाई दिल्ली से थाईलैंड के फुकेट भाग गए थे। इससे पहले एक्शन लेते हुए पुलिस ने गोवा के बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स का पासपोर्ट सस्पेंड कर दिया। दरअसल, गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइट क्लब में लगी आग में 25 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में 20 स्टाफ और 5 पर्यटक शामिल थे।


हादसे के दौरान बुक की थी टिकट

बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी और बचाव कार्य चल रहा था, उसी वक्त लूथरा ब्रदर्स ने थाइलैंड की टिकट बुक की और दिल्ली से फ्लाइट से देश छोड़कर भाग खड़े हुए। लूथरा ब्रदर्स पर गैर-इरादतन हत्या और लापरवाही का केस चल रहा है।

हिरासत में लिए गए लूथरा ब्रदर्स की पहली तस्वीर आई सामने

थाईलैंज में हिरासत में लिए गए लूथरा ब्रदर्स की पहली तस्वीर सामने आई है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, डिटेन करने के बाद दोनों लोगों को वापस दिल्ली लाया जाएगा। 

अग्निकांड के बाद जिला प्रशासन का नया आदेश

गोवा के अरपोरा के नाइट क्लब में हुई दुखद आग की घटना के बाद एहतियात के तौर पर बुधवार शाम को एक आदेश जारी करते हुए जिला प्रशासन ने टूरिस्ट जगहों के अंदर पटाखों, फुलझड़ियों और आतिशबाजी के इस्तेमाल पर रोक लगा दिया है।

मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत जारी किया गया है। नए आदेश के अनुसार, यह रोक पूरे उत्तर गोवा में सभी नाइट क्लब, बार और रेस्टोरेंट, होटल गेस्टहाउस, रिसॉर्ट, बीच शैक, टेम्पररी स्ट्रक्चर जैसी जगहों पर लागू होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post