ऐसे समय जब हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में यहूदियों पर आतंकवादी हमला हुआ है, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजरायल पहुंचकर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। ये मीटिंग कई मायनों में अहम है, जिसकी तस्वीरें इजरायली पीएम के सरकारी सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की गई। इस मुलाकात से पहले इजरायल पहुंचे एस जयशंकर ने आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भारत और इजरायल दोनों ही आतंकवाद को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करेंगे।
मुलाकात की तस्वीरें विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भी ट्वीट की हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा यरुशलम में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं दीं। टेक्नोलॉजी, अर्थव्यवस्था, कौशल और प्रतिभा, कनेक्टिविटी और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग को और गहरा करने पर चर्चा की। क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर उनके विचारों को महत्व दिया।आतंकी हमले की कड़ी निंदा भी की
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया में यहूदियों पर हुए अटैक को लेकर कहा कि वह बॉन्डी बीच हनुक्का फेस्टिवल मना रहे लोगों पर हुए आतंकी हमले की वह कड़ी निंदा करते हैं और इस अटैक में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। विदेश मंत्री ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ सहयोग करने के लिए इजरायल का आभार जताया।हैदराबाद का रहने वाला था आतंकी
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के बॉन्डी बीच पर पिछले हफ्ते यहूदी त्योहार हनुक्का को लेकर यहूदी परिवार जश्न मना रहे थे। इस बीच अचानक भीड़ पर दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में 15 लोग मारे गए और 40 घायल हो गए थे। इस आतंकी हमले को एक बाप-बेटे ने अंजाम दिया। जिनके नाम साजिद (50) और नवीद अकरम (24) हैं। अब तक की जांच में यह सामने आया है कि साजिद अकरम मूल रूप से हैदराबाद का रहने वाला था और 27 साल पहले ऑस्ट्रेलिया जाकर बस गया था। उसके पास भारतीय पासपोर्ट था और वह पुलिस कार्रवाई के दौरान मारा गया। उसका बेटा नवीद अकरम ऑस्ट्रेलिया में जन्मा और वहीं का नागरिक है। उसको इस हमले में गंभीर चोटें आई हैं और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Post a Comment