Top News

ऑपरेशन सिंदूर के पहले दिन हार गया था भारत', कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण का विवादित बयान'India lost on the first day of Operation Sindoor,' says Congress leader Prithviraj Chavan in a controversial statement.

 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। चव्हाण ने विवादित बयान देते हुए कहा ऑपरेशन सिंदूर के पहले ही दिन भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा और भारतीय वायुसेना पूरी तरह से ठप रही।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि सेना के आकार के मामले में भारत, पाकिस्तान से श्रेष्ठ है, लेकिन ‘ऑपरेशन सिंदूर' ने स्पष्ट रूप से साबित कर दिया है कि भविष्य के संघर्ष काफी हद तक हवाई ताकत और मिसाइलों से लड़े जाएंगे।चव्हाण ने कहा, ‘‘सेना की बात करें तो हमारे पास 12 लाख से 15 लाख सैनिक हैं, जबकि पाकिस्तान के पास पांच लाख से छह लाख सैनिक हैं।

 लेकिन इसका (बड़ी संख्या का) कोई महत्व नहीं है क्योंकि उस तरह का युद्ध (जमीनी स्तर पर) अब नहीं होगा।'' यहां पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इतनी बड़ी सेना रखने की आवश्यकता पर सवाल उठाया।कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अब यह मायने नहीं रखता कि आपके पास कितनी पैदल सेना है, 

क्योंकि कोई भी आपको उस तरह का युद्ध नहीं करने देगा। हमने ‘ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान देखा है कि सेना एक किलोमीटर भी आगे नहीं बढ़ी। ‘ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान लड़ाई सिर्फ हवाई और मिसाइल हमलों तक सीमित रही और आगे भी युद्ध इसी तरह होंगे।'' चव्हाण ने कहा, ‘‘ऐसे में 12 लाख सैनिकों की सेना रखने की क्या जरूरत है? उन्हें किसी और काम में लगाना बेहतर होगा।'' 

Post a Comment

Previous Post Next Post