Top News

कांग्रेस की रैली में लगे ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ के नारे, BJP ने संसद में उठाया मामला, कहा- सोनिया और राहुल गांधी मांगें माफीSlogans of "Modi, your grave will be dug" were raised at a Congress rally; the BJP raised the matter in Parliament and demanded that Sonia and Rahul Gandhi apologize

 .दिल्ली में ‘वोट चोरी’ के खिलाफ कांग्रेस की महारैली के पहले कार्यकर्ताओं की तरफ से ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी का नारा’ लगाया गया. ऐसे में पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाज़ी पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद में कहा कि यह किस तरह की मानसिकता है जो विरोधियों को जान से मारने की सार्वजनिक घोषणा करती है? अगर कुछ विपक्षी नेता पीएम को जान से मारने की बात करते हैं, तो यह सच में बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.


रिजिजू ने कहा कि सिर्फ निंदा करना काफी नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष और विपक्ष के नेता को संसद में माफी मांगनी चाहिए. उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए. मुझे लगता है कि अगर उनमें थोड़ी भी इंसानियत बची है और अगर कांग्रेस पार्टी देश को कोई सम्मान देना चाहती है, तो उन्हें देरी नहीं करनी चाहिए. रिजिजू ने कहा कि इन्हें संसद के फ्लोर से देश से माफी मांगनी चाहिए. तभी हम मानेंगे कि उन्होंने गलती की और कांग्रेस पार्टी ने गलती मानी.

क्या बोले नड्डा?

वहीं इस नारे पर प्रतिक्रिया देते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि ये उनकी झुंझलाहट को दिखा रहा है. पीएम मोदी के मृत्यु की कामना करना बहुत ही निन्दनीय है. ऐसे नारों को लेकर सोनिया गांधी को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए. कांग्रेस ने राजनीति का स्तर इतना गिरा दिया है, जो कल्पना से भी बाहर है.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस पार्टी की “वोट चोर, गद्दी छोड़ो” रैली को मिले रिस्पॉन्स की तारीफ की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में लंबे समय बाद हुई ये सबसे बड़ी रैली है. उन्होंने आगे कहा कि रैली में लोगों का गुस्सा साफ दिख रहा था, जिससे लगता है कि वोट चोरी का मुद्दा एक जन आंदोलन बनने वाला है.

उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस रैली से लोगों की भावनाएं झलक रही हैं. पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि ये हमारी पार्टी की रीति नहीं है कि हम विपक्षी नेता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करें. अगह हम दूसरी पार्टी पर नजर डालें तो पिछले हफ्ते अमित शाह जी ने सदन में किस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया था. हर कोई उसे समझ रहा था. उन्होंने कहा कि ये हमारी पार्टी का नियम नहीं है.

यह दिल्ली की सबसे बड़ी रैलियों में से एक है. जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बहुत गुस्सा है. हम वोट चोरी के खिलाफ लड़ रहे हैं, यह एक जन आंदोलन बनने जा रहा है. वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने गरीबों के वोटिंग अधिकारों की रक्षा करने की कोशिश के लिए राहुल गांधी की तारीफ की.

Post a Comment

Previous Post Next Post