Top News

15 साल बाद इंदौर नगर निगम के पार्षद अध्ययन दौरे परAfter 15 years, Indore Municipal Corporation councilors are on a study tour.

 सूरत, नवी मुंबई एवं विशाखापट्टनम के नवाचारों से लेंगे सीख

 पहले पढ़ाया स्वच्छता का पाठ अब स्वयं भी स्वच्छता के नवाचारों का लेंगे ज्ञान

इंदौर दिनांक 15 दिसंबर 2025। नगर निगम के इतिहास में 15 वर्षों बाद एक महत्वपूर्ण पहल के तहत महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव के निर्देशन में पार्षदों के *तीन अलग-अलग अध्ययन दल सूरत, नवी मुंबई एवं विशाखापट्टनम के तीन दिवसीय दौरे पर* रवाना होंगे।

इसी क्रम में पार्षदों के तीन अलग-अलग दल द्वारा क्रमशः दिनांक 16 से 19 दिसंबर तक नवी मुंबई, 17 से 20 दिसंबर सूरत एवं 6 जनवरी से 9 जनवरी तक विशाखापट्टनम का भ्रमण किया जाएगा। इस दौरे का उद्देश्य देश के अग्रणी शहरों में अपनाए गए शहरी विकास, स्वच्छता और नगरीय प्रबंधन के नवाचारों का अध्ययन करना है।


इसी क्रम में आज महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने सभी चयनित पार्षदों के साथ सिटी बस कार्यालय में बैठक लेकर यात्रा, अध्ययन विषयों और अपेक्षित परिणामों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में दोनों दलों के पार्षदों में खासा उत्साह देखने को मिला।

महापौर ने बताया कि सूरत शहर ने स्वच्छता, एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) और अर्बन गवर्नेंस में उल्लेखनीय नवाचार कर देशभर में एक मिसाल कायम की है। सूरत अध्ययन दल 17 तारीख को रवाना होगा। वहीं, नवी मुंबई में वेस्ट मैनेजमेंट, वेस्ट टू आर्ट और आधुनिक सिटी प्लानिंग जैसे सफल प्रयोगों को समझने के लिए 16 दिसंबर को दूसरा दल अध्ययन करेगा तथा तीसरा दल 6 जनवरी को विशाखापट्टनम के लिए रवाना होगा।

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इस प्रकार के भ्रमण से पार्षदों को देश-दुनिया में हो रहे नवाचारों को नजदीक से देखने और समझने का अवसर मिलता है, जिससे सोच का दायरा विस्तृत होता है और शहर के विकास को नई दिशा मिलती है। उन्होंने कहा कि यह सकारात्मक संकेत है कि इस अध्ययन दल में कांग्रेस और भाजपा—दोनों दलों के पार्षद शामिल हैं, जो इंदौर का संयुक्त रूप से प्रतिनिधित्व करेंगे।

महापौर ने इसे अपने आप में एक नवाचार बताते हुए कहा कि दोनों अध्ययन दल इंदौर के “ब्रांड एम्बेसडर” के रूप में सूरत, विशाखापट्टनम और नवी मुंबई से सीख लेकर लौटेंगे और वहां के सफल मॉडल्स को इंदौर में लागू करने की दिशा में कार्य किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post