‘जय सिंह रघुवंशी (जय)
फिल्म में वो मौत का देवदूत’ बनकर नज़र आ रहे हैं गहरी नज़र, घनी दाढ़ी, हाथ में सिगार और आंखों में आग… देखकर साफ लगता है कि इस बार अर्जुन एक दम डार्क और खतरनाक किरदार में दिखने वाले हैं।
हर बार की तरह अर्जुन रामपाल इस बार भी कुछ नया लेकर आ रहे हैं। ‘धुरंधर’ में वो डर को एक नए अंदाज़ में पेश करने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर 12 नवंबर दोपहर 12:12 बजे रिलीज़ होगा, और फैंस को इसका बेसब्री से इंतज़ार है।
रणवीर सिंह ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “*The Angel of Death. The countdown begins - 4 Days To Go! #DhurandharTrailer 12 नवंबर दोपहर 12:12 बजे रिलीज़ होगा। सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को।"
अर्जुन रामपाल अपने रॉ और रग्ड किरदारों के लिए जाने जाते हैं। लोग उन्हें ऐसे रोल्स में देखना पसंद करते हैं, और ‘धुरंधर’ में वो इस इमेज को और भी आगे बढ़ाने वाले हैं।
फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे दमदार स्टार्स हैं। जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज के बैनर तले बनी इस फिल्म को आदित्य धर ने लिखा, डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है। निर्माता हैं ज्योति देशपांडे और लोकेश धर।
‘धुरंधर’ 5 दिसंबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी

Post a Comment