कलेक्टर महोदय जिला-इंदौर, श्रीमान शिवम वर्मा जी के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी *श्री अभिषेक तिवारी जी के द्वारा दिये निर्देशानुसार तथा कंट्रोलर महोदय श्री देवेश चतुर्वेदी , डिप्टी कंट्रोलर श्री मनोज अग्रवाल ,उड़न दस्ता प्रभारी श्री कमलेश सोलंकी* समस्त सहायक जिला आबकारी अधिकारियों के नेतृत्व में आज दिनांक 08.11.2025 को *सहायक जिला आबकारी अधिकार श्री पवन टिकेकर की टीम के द्वारा वृत्त क्षेत्र में अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई ।
आज की कार्यवाही में *कुल 06 प्रकरण कायम किए जिसमें एक संदिग्ध घर की तलाशी लेने पर 70.87 बल्क लीटर विदेशी मदिरा व्हिस्की, वोदका,बीयर बरामद की गई। मदिरा जप्त कर मौके से फरार आरोपी चेतन जाट पिता रमेश जाट निवासी ग्राम शेरपुर थाना मानपुर के विरुद्ध *आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क,34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।अन्य 05 प्रकरणों में आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) *के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । जप्त मदिरा की कुल बाज़ार मूल्य लगभग *45200/-* रुपए है।
कार्यवाही स्थान– ग्राम शेरपुर, रायकोंडा, गोंडकुआ, सोनारिया कुआं , गोलकुंडा, खुर्दा खुर्दी थाना मानपुर।
आज की कार्यवाही में समस्त आबकारी उपनिरीक्षकों का सराहनीय योगदान रहा ।

Post a Comment