Top News

जिला मजिस्ट्रेट ने एक आदतन अपराधी को किया जिलाबदरThe District Magistrate banished a habitual criminal from the district

 .रामवीर गुर्जर 

शिवपुरी, 8 नवम्‍बर 2025/ जिला प्रशासन द्वारा आदतन अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की कड़ी में कलेक्‍टर एवं जिला मजिस्‍ट्रेट रवीन्‍द्र कुमार चौधरी ने एक आदतन अपराधी को जिला बदर किया है और शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिलों की सीमा से छ माह के लिए बाहर जाने के निर्देश दिए है। 

आदतन अपराधी मंगल लोधी पुत्र लखनलाल लोधी उम्र 26 साल निवासी ग्राम राजपुर थाना पिछोर एक आदतन अपराधी है जिस पर विभिन्न धाराओं के कई प्रकरण पंजीबद्ध है। मंगल लोधी की आपराधिक गतिविधियों से शांति व्यवस्था प्रभावित होती है। उक्‍त आदतन अपराधी को शिवपुरी एवं उसके आस-पास के जिलों ग्‍वालियर, अशोकनगर, श्‍योपुर, मुरैना, दतिया, गुना की सीमा के भीतर से 6 माह के लिये जिला बदर किया है। जिलाबदर की अवधि में जिस-जिस स्‍थान पर निवास करेगा, उसकी लिखित सूचना प्रतिमाह रजिस्‍टर्ड डाक से संबंधित थाने को आवश्‍यक रूप से देगा तथा वहां के थाना प्रभारी तत्‍संबंधी रिकार्ड संधारित करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post