Top News

स्मृति मंधाना तो रुकने का नाम नहीं ले रहीं, एक साल में तोड़े इतने सारे रिकॉर्ड, आगे क्या होगा?Smriti Mandhana is showing no signs of stopping, breaking so many records in one year, what will happen next?

ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया में दमदार वापसी करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई और इसमें टीम की उप-कप्तान और स्टार ओपनर स्मृति मंधाना की बड़ी भूमिका है. टूर्नामेंट में धीमी शुरुआत करने वाली मंधाना ने इस टूर्नामेंट में रन की बारिश कर दी है. मगर सिर्फ वर्ल्ड कप ही नहीं, बल्कि 2025 में स्मृति का बल्ला खूब बोला है



मंधाना के नाम इस साल महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन हैं. स्मृति मंधाना ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट की 25 पारियों में 1480 रन बनाए हैं, जो बाकी किसी भी खिलाड़ी से काफी ज्यादा हैं. इसमें से भी मंधाना ने 20 वनडे मैच में 1259 रन बनाए हैं, जो इस साल सबसे ज्यादा हैं. 

इतना ही नहीं, मंधाना के बल्ले से 2025 में महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक भी निकले हैं. भारतीय ओपनर ने इस साल सिर्फ वनडे और टी20 मैच खेले हैं और इनमें उन्होंने कुल 6 शतक जमाए हैं. वहीं वनडे में सबसे ज्यादा 5 शतक भी उन्हीं के नाम हैं. हालांकि, इस मामले में साउथ अफ्रीका की टैजमिन ब्रिट्स भी उनकी बराबरी पर हैं.

बात अगर सबसे ज्यादा बार 50 रन से ज्यादा के स्कोर की हो, तो यहां भी 2025 में मंधाना का ही जलवा है. स्मृति ने इस साल 12 बार 50 से ज्यादा के स्कोर बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. यहां भी वो नंबर-1 हैं.

महिला वर्ल्ड कप 2025 की बात करें तो यहां शुरुआती 3 मैच में मंधाना फेल रही थीं लेकिन अगले 3 मैच में उन्होंने खूब रन बरसाए और टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर बन गईं. भारतीय उप-कप्तान ने सिर्फ 6 पारियों में ही 331 रन बना लिए हैं, जिसमें उनका औसत 55 का और स्ट्राइक रेट 100 का है. उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक जमाए हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post