Top News

सेवानिवृत अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के इंदौर सहित पांच ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा ?Lokayukta raids five locations of retired officer Dharmendra Singh Bhadauria, including Indore?


इंदौर सहित प्रदेश के कई जिलों में पदस्थ रहे सेवानिवृत आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के पांच ठिकानों पर लोकायुक्त विभाग ने छापा मारा है। अफसरों को बड़ी मात्रा में आय से अधिक संपत्ति का पता चला है। इंदौर में पलासिया स्थित फ्लैट के अलावा बिजनेस पार्क और एरोड्रम रोड स्थित दफ्तर में टीम पहुंची।



उनका पैतृक निवास ग्वालियर के इंद्रमणि नगर में भी है। वहां भी एक टीम दस्तावजों की जांच कर रही है। यहां भदौरिया के भाई व अन्य परिजन रहते है। अफसरों को भारी मात्रा में कैश, सोने चांदी के आभूषण, कृषि भूमि व अलच संपत्तियों का पता चला है। छापे में बड़ी मात्रा में नकद, एक किलो से ज्यादा सोना, महंगी गाडि़यां, कृषि भूमि का पता चला है। 



तीन माह पहले हुए थे सेवानिवृत

धर्मेंद्र सिंह भदौरिया तीन माह पहले ही सेवानिवृत हुए। अगस्त में वे सेवानिवृत होने के बाद इंदौर स्थित पलासिया के फ्लैट में रह रहे है। वर्ष 2020 में शराब ठेकों की नीलामी में की गई गड़बड़ी के कारण निलंबित हुए थे।

एम्बुलेंस लेकर पहुंची टीम

लोकायुक्त टीम दो चार पहिया वाहनों में पलासिया स्थित कैलाश कुंज अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 201 में पहुंची। दरवाजा खटखटाया तो धर्मेंद्र भदौरिया ने ही दरवाजा खोला। टीम ने छापे की जानकारी देकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी और अलमारी व अन्य दस्तावेजों को जांचना शुरू कर दिया। कई बार छापे के दौरान परिजन बीमारी का बहाना भी करने लगते है। इस कारण इस बार अफसर एम्बुलेंस भी लेकर आए थे।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post