भारतीय राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा केंद्र नई दिल्ली एवं नाइस एग्रो कोऑपरेटिव सोसायटी इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय नेतृत्व विकास प्रशिक्षण दिनांक 8 अक्टूबर 2025 से का शुभारंभ उज्जैन जिले के ग्राम आलमपुर उड़ाना में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथिया *सुश्री* *हेमलता दीदी सरकार* भारत माता मंदिर आलमपुर उड़ाना व विशेष अतिथि उपायुक्त सहकारिता उज्जैन श्री के पाटणकर के , एल, राठौर पूर्व प्राचार्य सहकारी प्रशिक्षण केंद्र इंदौर श्री एन के पगारे पूर्व क्षेत्रीय प्रबंध के दुग्ध सहकारी संघ इंदौर एवं श्री सुनील पहाड़िया डायरेक्टर नाइस एग्रो कोऑपरेटिव सोसायटी इंडिया लिमिटेड रहे ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत ग्राम आलमपुर उड़ाना के गणमान्य नागरिकों द्वारा किया गया कार्यक्रम में के प्रारंभ में नाइस एग्रो कोऑपरेटिव सोसाइटी इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर सुनीलपहाड़िया ने स्वागत भाषण दिया तत्पश्चात मुख्य अतिथियों सुश्री हेमलता दीदी सरकार ने उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए ईमानदारी से अपनी उपज पैदा कर संस्था के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ कमाने पर जोर दिया दिया कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में आए उज्जैन जिले के उपायुक्त सहकारिता श्री के पतन कर ने सहकारी संस्थाओं द्वारा दी जाने वाली सेवाएं एवं योजनाओं के बारे में बताया तत्पश्चात विशेष वक्ता के रूप में सहकारी प्रशिक्षण केंद्र के पूर्व प्राचार्य ने सहकारी आंदोलन के वर्तमान परिदृश्य सहकारिता के सिद्धांत पर विस्तार से चर्चा की , तत्पश्चात पूर्व क्षेत्रीय प्रबंधक दुग्ध सहकारी संघ इंदौर श्री एन के पगारे ने दूध की उत्पादकता बढ़ाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में आलमपुर होना सहित आसपास के अधिकतर किसानों ने भाग लिया एवं जिला सहकारी संघ के प्रबंधक श्री सुमेर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन आलम पुराना दुग्ध सहकारी संस्था के सचिव उज्जैन श्री चंद्र नारायण शर्मा ने किया एवं आभार प्रदर्शन नाइस एग्रो कोऑपरेटिव सोसाइटी इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर श्री सुनील पहाड़िया ने माना ।
कार्यक्रम नाइस एग्रो कोऑपरेटिव सोसायटी इंडिया लिमिटेड की अध्यक्ष श्रीमती विभाग सिंह के कुशल नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है।

Post a Comment