Top News

शुभमन गिल की ऑस्ट्रेलिया में अग्नि परीक्षा, वनडे में टीम इंडिया के इस रिकॉर्ड को देख हो रही होगी टेंशन Shubman Gill faces a test in Australia, India's ODI record may be causing tension

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। शुभमन गिल इस दौरे पर टीम की कप्तानी करेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं क्या है ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का रिकॉर्ड।



नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इसी महीने 19 अक्टूबर से लिमिटेड ओवरों की सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमें पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। इसके बाद टी20 मुकाबले भी खेले जाएंगे। टीम इंडिया आखिरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थी। इस सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। वहीं अब वनडे में नए कप्तान के साथ टीम इंडिया एक नई शुरुआत करना चाहेगी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे में शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। रोहित शर्मा की जगह वनडे में शुभमन को नया कप्तान बनाया गया है। ऐसे में शुभमन गिल के लिए ऑस्ट्रेलिया में वनडे की कप्तानी करना किसी चुनौती से कम नहीं होगी। क्योंकि भारतीय टीम का यहां रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं टीम इंडिया का वनडे में ऑस्ट्रेलिया में क्या रिकॉर्ड रहा है।

ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का वनडे में रिकॉर्डटीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में उसकी सरजमीं पर रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में अब तक कुल 54 मैचों में मैदान पर उतरी है। इन मुकाबलों में से टीम इंडिया को सिर्फ 14 में जीत मिली है, जबकि 38 मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। वहीं दो मैच ऐसे रहे हैं, जिसका रिजल्ट नहीं आया।ऐसे में अब शुभमन के सामने नए कप्तान के रूप में एक बड़ी चुनौती होगी कि वह किस तरह से सीनियर खिलाड़ियों के साथ इस रिकॉर्ड में सुधार करेंगे। क्योंकि भारतीय टीम फिलहाल बदलाव के दौर से गुजर रही है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है।

Post a Comment

Previous Post Next Post