Top News

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सांसद को यौन अपराधों के लिए पांच साल से अधिक की सज़ाFormer Australian MP sentenced to more than five years in prison for sex crimes

 ऑस्ट्रेलिया के पूर्व राजनेता गैरेथ वार्ड को दो युवकों के साथ यौन शोषण के मामले में पांच साल नौ महीने की जेल की सज़ा सुनाई गई है. ये दोनों युवक उनसे काम के सिलसिले में मिले थे.

44 साल के वार्ड जुलाई महीने से जेल में हैं. जूरी ने उन्हें साल 2013 और 2015 की दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवक के साथ बलात्कार और दूसरे के साथ अश्लील हरकत करने का दोषी पाया था.


वार्ड साल 2011 से न्यू साउथ वेल्स में तटीय कस्बे कियामा का प्रतिनिधित्व करते थे. साल 2021 में आरोप लगने के बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था, लेकिन वो सांसद बने रहे और साल 2023 में फिर से निर्वाचित हुए.

वार्ड को सज़ा सुनाने वाले जज ने कहा कि इस मामले में ‘क़ैद के अलावा कोई अन्य सज़ा उपयुक्त नहीं है.

Post a Comment

Previous Post Next Post