Top News

बिल्कुल नहीं उग रहे नए बाल तो तेल बदलो, बाल 15 मिनट में होगा तैयारIf new hair is not growing at all, then change the oil, your hair will be ready in 15 minutes.

 बालों का झड़ना यानी हेयर फॉल बहुत आम समस्या है। मगर ये जितनी कॉमन है, उतनी ही परेशान करने वाली भी है

। अगर आप सही समय पर इसका इलाज नहीं करते हैं, तो ये परेशानी बढ़कर गंजेपन की वजह भी बन सकती है। यहां हमने सही समय का इस्तेमाल किया है, क्योंकि हेयर फॉल का पता लगाना इतना आसान भी नहीं है। अगर आपने कभी ध्यान दिया हो, तो बालों में कंघी फेरते समय अक्सर 20 से 50 बाल टूटते ही हैं। ये एक नेचुरल प्रोसेस होती है। आप इन झड़ते हुए बालों को हेयर फॉल का नाम नहीं दे सकते हैं। बालों के झड़ने की समस्या तब हो सकती है, जब आपके बाल झड़ें और नए बाल ना उगें। अगर आप इस स्थिति का सामना कर रहे हैं, तो इससे बचाव के लिए आपने क्या किया है?


स स्थिति से बचने के लिए लोग तरह-तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इन प्रोडक्ट्स में हानिकारक केमिकल्स को मिलाया जाता है, जो स्कैल्प के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। इससे बालों की सेहत को फायदे से ज्यादा नुकसान होने लगता है। अगर आप इस स्थिति से बचना चाहते हैं, तो नेचुरल चीजों की मदद ले सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको एक बेहतरीन तेल बनाना सिखाएंगे, जिसकी मदद से आप बालों का झड़ना रोक सकते हैं। इससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है। इस नुस्खे की जानकारी कंटेंट क्रिएटर सोनम श्रीवास्तव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है। आइए अब तेल बनाने में इस्तेमाल सामग्री के बारे में जान लेते हैं।

तेल बनाने में इस्तेमाल सामग्री

नारियल का तेल

अरंडी का तेल

मेथी के बीज

कलौंजी के बीज

आंवला पाउडर

करी पत्ता पाउडर

(नोट: सामग्री की मात्रा जरूरत के हिसाब से तय करें)

इस तेल को बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक कड़ाई में ऊपर बताए दोनों तेलों को गर्म कर लेना है। अब इसमें अन्य सभी पाउडर मिला दें। इसके बाद, आंच धीमी कर दें और इसे लगातार चलाते हुए तब तक उबलने दें, जब तक कि तेल अलग न हो जाए। अब आपको इस जादुई तेल को छान लेना है। इस तेल को एक एयरटाइट कंटेनर में रखें और बेहतरीन रिजल्ट्स के लिए हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें। आइए अब सामग्री के फायदे जान लेते हैं।

नारियल और अरंडी का तेल

बता दें कि नारियल तेल बालों को गहराई से पोषण देने का काम करता है। ऐसे में बालों के टूटने और झड़ने की समस्या से बचा जा सकता है। ये शरीर को मुलायम बनाते हैं। इससे स्कैल्प मॉइस्चराइज रहती है और डैंड्रफ कम करने में मदद मिलती है। वहीं, अरंडी का तेल यानी कैस्टर ऑयल बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और इनकी ग्रोथ को तेज करने में मदद करता है।

मेथी और कलौंजी के बीज

मेथी हेयर फॉल को कम करती हैं। इससे डैंड्रफ की समस्या से भी बचा जा सकता है। ये बालों की नेचुरल चमक और मजबूती को बचाने का काम करती है। वहीं, कलौंजी बालों के नेचुरल रंग को सुधारने का काम करती है। इससे बालों की जड़ों को पोषण मिलता है और नए बाल उगाने में मदद मिलती है।

आंवला और करी पत्ता आंवले में विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है। इससे बालों की जड़ों को मजबूत बनाने में मदद मिलती है और ये बाल समय से पहले सफेद नहीं होते हैं। वहीं, करी पत्ते बालों की ग्रोथ बढ़ाता है और बालों को झड़ने से रोकता है। इससे बाल घने और मजबूत होते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post