Top News

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप: भारत की जीत पर पाकिस्तान की पूर्व क्रिकेटर सना मीर ने ये कहाWomen's Cricket World Cup: Former Pakistan cricketer Sana Mir said this on India's victory

 महिला वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुक़ाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में जगह बना ली है. अब 2 नवंबर को फाइनल में भारत का मुक़ाबला दक्षिण अफ़्रीका से होगा.

भारत की इस जीत पर पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और अब कमेंटेंटर सना मीर ने प्रतिक्रिया दी है.

सना मीर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “ऑस्ट्रेलिया के दबदबे वाले जीत के सिलसिले को आख़िरकार भारत ने शानदार जीत के साथ तोड़ दिया. साल 2025 में महिला क्रिकेट को एक नया चैंपियन मिलेगा.”

गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिले 339 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 48.3 ओवर में पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. भारत की जीत की हीरो जेमिमा रहीं. जिन्होंने 127 रन की नाबाद पारी खेली.

भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 89 रन की पारी खेली.

पाकिस्तान की पूर्व कप्तान और अब कमेंटेटर सना मीर ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुक़ाबले के दौरान पाकिस्तानी टीम की एक खिलाड़ी का परिचय कराते हुए 'पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर' को 'आज़ाद कश्मीर' कह दिया.

इसके बाद भारतीय मीडिया और सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना शुरू हो गई.

Post a Comment

Previous Post Next Post