Top News

धार जिला न्यायालय (सीजेएम कोर्ट) ने पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता शुभगना राजे के पिता ध्रुवराज सिंह के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया है Dhar District Court (CJM Court) has issued an arrest warrant against Dhruvraj Singh, father of former Congress spokesperson Shubhgana Raje.।

 

मामले में मिली जानकारी के अनुसार नालछा पुलिस ने इस वारंट की तामील हेतु एक विशेष टीम गठित की है, क्योंकि ध्रुवराज सिंह वर्तमान में फरार है।



ध्रुवराज सिंह के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें उन पर अपने वकील और बहन को धमकाने, मारपीट करने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप है।



यह मामला तब का है जब उनकी बहन प्रीतिका सिंह ने नालछा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि वे अपने वकील के साथ धार न्यायालय में पेशी के लिए जा रही थीं, तभी रास्ते में ध्रुवराज सिंह ने उनके साथ मारपीट, गाली-गलौज और धमकाने जैसी हरकतें कीं थीं।


पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post