संतरा खाने के बाद लोग लोग इसके छिलके को कूड़े में फेंक देते हैं, लेकिन संतरे के छिलके में मौजूद विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट्स और नैचुरल एसिड्स स्किन की ऊपरी परत को एक्सफोलिएट करते हैं और नई चमकदार त्वचा सामने आती है.
आजकल की भागदौड़ में भरी लाइफस्टाइल त्वचा का ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक है. चेहरे पर दाग-धब्बे, झाइयां या पिगमेंटेशन आपकी स्किन की खूबसूरती को फीका कर देते हैं. हालांकि, बहुत से लोग सुंदरता और त्वचा में निखार पाने के लिए महंगे क्रीम या ट्रीटमेंट करवाते हैं, लेकिन इनका असर ज्यादा समय तक नहीं रहता है और फिर वही स्थिति हो जाती है. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय आपके लिए बहुत ही असरदार साबित हो सकते हैं. जैसे संतरे का छिलका स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने का एक बेहद असरदार उपाय है.
दरअसल, संतरा खाने के बाद लोग लोग इसके छिलके को कूड़े में फेंक देते हैं, लेकिन संतरे के छिलके में मौजूद विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट्स और नैचुरल एसिड्स स्किन की ऊपरी परत को एक्सफोलिएट करते हैं, जिससे डेड स्किन हटती है और नई, चमकदार त्वचा सामने आती है. इसके छिलके में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकते हैं.
संतरे के छिलके का पाउडर
चेहरे पर दाग-धब्बे, झाइयां या पिगमेंटेशन से छुटकारा पाने के लिए संतरे के छिलकों को धूप में 2–3 दिन तक सूखा लें, जब तक वे पूरी तरह कुरकुरे न हो जाएं. इसके बाद मिक्सर में बारीक पीसकर ऑरेंज पील पाउडर तैयार कर लें.
दाग-धब्बों को मिटाने के लिए कैसे बनाएं फेस पैक1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
1 चम्मच दही या गुलाब जल
1 चुटकी हल्दी
संतरे का फेस पैक कैसे बनाएंइन तीनों को मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें. इसके बाद हल्के हाथों से पानी से धो लें. संतरे के इस पैक को नियमित रूप से लगाने से स्किन से डेड सेल्स हटाते हैं, पिगमेंटेशन कम होता है और त्वचा ग्लोइंग होती है.

Post a Comment