बागपत में 5 साल में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर 500 से अधिक लोगों से पांच करोड़ रुपये की ठगी हुई है. इस मामले में आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े सहित 22 लोगों पर मुकदमा दर्ज हो गया है. आरोप है कि निवेशकों से यह ठगी ‘द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा की गई. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है.
सोसायटी ने लोगों से निवेश कराकर पांच साल में रकम दोगुनी करने का लालच दिया. एक साल से निवेशकों को उनका पैसा नहीं मिल रहा था, जिसके बाद एजेंटों ने बागपत कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ इस सोसाइटी के ब्रांड एंबेसडर थे और वे अक्सर इवेंट्स में कंपनी का प्रचार-प्रसार करते थे. यही वजह है कि उन्हें भी ठगी के इस मामले में आरोपी बनाया गया है.
कई लोगों ने किया निवेश
मीतली गांव निवासी बबली ने बताया कि बिजरौल गांव का एक युवक सोसाइटी से जुड़ा था. वह उनके गांव आता-जाता था. उसने सोसाइटी को भारत सरकार के कृषि और सहकारी मंत्रालय में पंजीकृत बताया. कंपनी के पदाधिकारियों से बातचीत के बाद बबली ने बागपत के केंद्र से समालखा, हरियाणा की ब्रांच में 1.90 लाख रुपये की एफडी कराई. इसके बाद लुहारी गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शर्मिला और सूरज सहित अन्य लोगों के पैसे भी निवेश कराए गए.
500 से अधिक लोगों के साथ हुई ठगी
आरोप है कि 27 नवंबर 2024 को सोसाइटी ने लेन-देन का सॉफ्टवेयर अचानक बंद कर दिया. समालखा स्थित ऑफिस में अधिकारियों से बात हुई लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. एजेंटों ने बताया कि सोसाइटी ने जिलेभर में 25 से अधिक एजेंट बनाकर 500 से अधिक लोगों से 5 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कराया है.
आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
ठगी का मामला सामने आने के बाद बागपत कोतवाली पुलिस ने 22 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कोतवाली प्रभारी दीक्षित त्यागी का कहना है कि इस मामले में मामला दर्ज हुआ और विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Post a Comment