Top News

भारत का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में किस टीम से होगा सामना, ऑस्ट्रेलिया या फिर साउथ अफ्रीका Which team will India face in the World Cup semi-finals, Australia or South Africa?

भारत ने महिला विश्व कप 2025 के एक करो या मरो के मुकाबले में न्यूजीलैंड को 53 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चौथी टीम बन गई है. दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन हार के बाद टीम इंडिया के बाहर होने का खतरा था लेकिन उन्होंने जोरदार वापसी की. दमदार जीत के साथ टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. अब सबकी नजरें इस पर होंगी कि वे टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने के लिए सामना किस टीम के साथ होगा। 



भारत इस वक्त 6 मैचों में 6 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. अगर वे टूर्नामेंट के अंतिम मैच में बांग्लादेश को हरा भी देते हैं, तो उनके 8 अंक होंगे. इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड से भारत के अंक कम ही होंगे इसलिए भारत आखिरी मुकाबला जीतने के बाद भी चौथे स्थान पर ही रहेगा.

भारत सेमीफाइनल में किसका सामना करेगा?

भारत प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम का सामना करेगा. अगर मौजूदा स्थिति बनी रहती है, तो भारत पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. हालांकि ऑस्ट्रेलिया अपने अंतिम ग्रुप स्टेज मैच में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगा. ऑस्ट्रेलिया के 11 अंक हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के 10 अंक हैं. जो भी टीम यह मैच जीतेगी, वह दो अंक हासिल करेगी और सेमीफाइनल से पहले टॉप पोजिशन पक्का करेगी. अगर दक्षिण अफ्रीका इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है, तो भारत सेमीफाइनल में उनका सामना करेगा.

भारत अपना सेमीफाइनल कब खेलेगा?

भारतीय टीम महिला विश्व कप 2025 के दो सेमीफाइनल में से पहला मुकाबला खेलेगी. यह मैच 29 अक्टूबर (गुरुवार) को डॉ. भूपेन हजारिका क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में होगा. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराया था. सेमीफाइनल में दोनों टीमों से भारत बदला लेकर फाइनल का टिकट पक्का करना चहेगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post