Top News

चेन्नई सुपर किंग्स की नीलामी में क्या होगी स्ट्रेटजी, किन खिलाड़ियों को करेगी टारगेट, जानिए सबकुछWhat will be Chennai Super Kings' strategy in the auction? Which players will they target? Find out everything here.

 आईपीएल 2026 के ऑक्शन में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा हुआ है। 16 दिसंबर को अबु धाबी में खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। करीब 1400 खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया था। फ्रेंचाइजी ने इनमें 359 को शॉटलिस्ट किया है। इनके नाम पर ही ऑक्शन में बोली लगेगी। चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे सबसे बड़े पर्स के साथ नीलामी में उतरेगी। फ्रेंचाइजी को अधिकतम 9 खिलाड़ी खरीदने हैं और उसके पास 43.4 करोड़ रुपये हैं। इसमें 4 विदेशी हो सकते हैं।


चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वाड: एमएस धोनी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), संजू सैमसन, आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, उर्विल पटेल, नूर अहमद, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, खलील अहमद, रामकृष्ण घोष, मुकेश चौधरी, जेमी ओवरटन, गुरजापनीत सिंह, अंशुल कंबोज।

विदेशी ऑलराउंडर की जरूरत

चेन्नई सुपर किंग्स को सबसे ज्यादा जरूरत विदेशी ऑलराउंडर की है। ऐसा खिलाड़ी जो बल्लेबाजी के सााथ ही गेंदबाजी भी कर सके। रविंद्र जडेजा और सैम करन के जाने से वह स्लॉट खाली हुआ है। यही वजह है कि ऑक्शन में सीएसके ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन पर पीछे जा सकती है। इसके अलावा ऑक्शन में लियाम लिविंगस्टोन का भी विकल्प रहेगा। वह बेहतरीन फिनिशर होने के सााथ ही अच्छे स्पिन गेंदबाज भी हैं।

बैकअप तेज गेंदबाज भी चाहिए

चेन्नई सुपर किंग्स के पास तेज गेंदबाज के रूप में नााथन एलिस, मुकेश चौधरी, जेमी ओवर्टन, गुरजपनीत सिंह और अंशुल कंबोज हैं। टीम को बैकअप विदेशी पेसर की भी जरूरत है। फास्ट बॉलर के पहले ही सेट में गेराल्ड कोएट्जी, जैकब डफी, फजलहक फारुकी और मैट हेनरी जैसे नाम आएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स इनपर बोली लगा सकती है।चेन्नई सुपर किंग्स के पास स्पिन गेंदबाजों की फौज होती थी। आर अश्विन के संन्यास और रविंद्र जडेजा के ट्रेड होने के बाद सीएसके के पास सिर्फ दो ही स्पिनर नूर अहमद और श्रेयस गोपाल हैं। ऑक्शन में टीम फिंगर स्पिनर को टारगेट कर सकती है। इसमें महीश तीक्षणा हो सकते हैं, जो पहले भी सीएसके का हिस्सा रह चुके हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post