रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 के बीच अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। ऐसे में इंग्लैंड दौरे से पहले शुभमन गिल को कप्तानी दी गई। मैनेजमेंट के पास जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत का भी विकल्प था लेकिन गिल को चुना गया। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया। इस फॉर्मेट में भी गिल को जिम्मेदारी मिली। टी20 में वह उपकप्तान हैं और लगातार फेल होने के बाद भी मौके मिले जा रहे हैं। इस फॉर्मेट में भी उन्हें भविष्य का कप्तान माना जा रहा है।
पूर्व चयनकर्ता सलिल अंकोला ने खोले राज
यह बात कई लोगों को हैरान कर सकती है कि शुभमन गिल का कप्तानी की ओर यह सफर सालों पहले ही तय हो गया था। बीसीसीआई के पूर्व चयनकर्ता सलिल अंकोला ने खुलासा किया है कि 2023 में ही बोर्ड ने गिल को भविष्य के कप्तान के तौर पर पहचान लिया था। यह वही साल था जब गिल ने विश्व क्रिकेट में धूम मचाई थी, लगातार शतक और दोहरा शतक लगाए थे। डेंगू के कारण वर्ल्ड कप के दो मैच न खेलने के बावजूद, उन्होंने 9 पारियों में 350 से अधिक रन बनाए थे। अंकोला के अनुसार चयनकर्ताओं, सीनियर खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट का मानना था कि रोहित के कप्तानी छोड़ने के बाद गिल ही यह जिम्मेदारी संभालेंगे।
सलिल अंकोला ने विक्की लालवानी के यूट्यूब चैनल पर कहा, 'हमें हमेशा पता था कि गिल एक दिन भारत का नेतृत्व करेंगे। 2023 में ही वह हमारी कप्तानी की सूची में थे। कोच, कप्तान और पूर्व खिलाड़ियों सहित सभी को लगता था कि वह सही विकल्प हैं।
पहली ही सीरीज में छा गए थे गिल
शुभमन गिल ने कप्तान के रूप में अपनी पहली टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया। इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने शतकों की झड़ी लगा दी। 5 मैचों में गिल के बल्ले से 756 रन निकले। भारतीय टीम ने सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करवा लिया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वह नहीं खेले तो भारत को करारी हार झेलनी पड़ी। अंकोला ने कहा कि दबाव में गिल का प्रदर्शन उनकी काबिलियत को दर्शाता है। उन्होंने कहा- अगर कोई उन परिस्थितियों में इंग्लैंड में 750 रन बना सकता है, तो यह उनकी मानसिक मजबूती के बारे में बहुत कुछ बताता है। लोग हमेशा सोचते हैं कि वे ज्यादा जानते हैं। भले ही आप कितना भी अच्छा काम करें, वे खामियां निकालेंगे ।

Post a Comment