Top News

कोई भाई अपनी बहन को बताकर हर काम नहीं करता…’, गांजा तस्करी में गिरफ्तारी पर बोलीं मंत्री प्रतिमा बागरी'No brother tells his sister about everything he does...', said Minister Pratima Bagri on the arrest in the marijuana smuggling case.

 ‘भोपाल। गांजा तस्करी के मामले में सगे भाई की गिरफ्तारी को लेकर मंत्री प्रतिमा बागरी ने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इससे पहले अनिल बागरी को भाई मानने से इनकार कर चुकीं मंत्री ने अब इस पूरे मामले में स्पष्ट रूप से कहा है कि कोई भी भाई अपनी बहन को बताकर हर काम नहीं करता है। 


मंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि उनकी ओर से जितनी कठोरता बरती जा सकती थी, वह बरती गई है। पुलिस प्रशासन अपना काम पूरी तरह से कर रहा है और वह किसी भी तरह से जांच या कार्रवाई में कोई बाधा नहीं डाल रही हैं। उन्होंने साफ कहा कि उनकी तरफ से किसी प्रकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है और जो भी गलत करेगा, उस पर कानून के अनुसार कार्रवाई होगी।

 उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार में कानून सभी के लिए समान है। इस सरकार में सगे संबंधियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाती है और किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाता। पूरी प्रक्रिया निष्पक्षता के साथ चल रही है और पुलिस को क्या करना है, यह कानून ही तय करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post