Top News

क्रिकेटर ऋचा घोष ने कहां तक की है पढ़ाई? बनीं DSP, जानें कितनी मिलेगी सैलरी Where has cricketer Richa Ghosh studied? She became a DSP and learned how much she would earn.

 

भारतीय महिला क्रिकेटर ऋचा घोष को वेस्ट बंगाल पुलिस बल में डीएसपी की पोस्ट पर नौकरी मिली है. ऋचा वनडे क्रिकेट विश्वकप विजेता टीम में शामिल थी. वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की ओर से मैच खेला था. उन्हें यह नौकरी स्पोर्ट्स कोटे से मिली है. घोष सिलीगुड़ी में एसीपी के पद पर तैनात हुई हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि उन्होंने कहां तक पढ़ाई लिखाई की है और उन्हें डीएसपी की पोस्ट पर कितनी सैलरी मिलेगी.



ऋचा घोष एक महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, जो आक्रामक हिटिंग के लिए जानी जाती हैं. उनका जन्म 28 सितंबर 2003 को सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल में हुआ था. उन्होंने 16 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में करियर शुरू किया था. जब घोष केवल 16 वर्ष की थीं, तब वह टी20 विश्व कप 2020 के लिए भारत की टीम शामिल हुई थी. घोष 2023 में पहले अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का हिस्सा थीं.

ऋचा घोष ने कहां तक की है पढ़ाई?

महिला क्रिकेटर ऋचा घोष की शुरूआती पढ़ाई-लिखाई उनक शहर सिलीगुड़ी से हुई है. स्कूली पढ़ाई उन्होंने सिल्लीगुड़ी के मार्गरेट सिस्टर निवेदिता इंग्लिश स्कूल से की है. उनके पिता उन्हें टेबल टेनिस खिलाड़ी बनाना चाहते थे, लेकिन ऋचा की रूची क्रिकेट में भी. वह 11 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेल रही हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की कई रैंकिंग में ऋचा घोष का भी नाम शामिल है.

 डीएसपी पोस्ट पर ऋचा घोष को कितनी मिलेगी सैलरी?

ऋचा घोष को राज्य पुलिस बल में नौकरी देने की घोषणा राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने पिछले महीने आयोजित एक सम्मान समारोह में की थी. उनके नाम पर सिलीगुड़ी में एक स्टेडियम भी बनाए जाने का ऐलान किया गया है. डीएसपी के पद पर ऋचा घोष करीब 56,100 रुपए प्रति माह बेसिक सैलरी मिलेगी. इसके अलावा राज्य सरकारी की ओर से निर्धारित किए गए सभी भत्तों का लाभ भी उन्हें मिलेगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post