Top News

कब होगी जेईई एडवांस्ड 2026 की परीक्षा, IIT की कितनी सीटों पर मिलेगा एडमिशन? नोट कर लें हर एक डिटेल When will the JEE Advanced 2026 exam be held? How many IIT seats are available for admission? Note every detail.

 

जेईई एडवांस्ड 2026 एग्जाम की डेट घोषित कर दी गई है. परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 17 मई 2026 को किया जाएगा. एग्जाम भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रूड़की की ओर से आयोजित किया जाएगा. एग्जाम का सीबीटी मोड में होगा. अभी आईआईटी रूड़की ने डिटेल नोटिफिकेशन नहीं जारी किया है, जो जल्द ही जारी किया जाएगा. आइए जानते हैं कि एग्जाम कितने शिफ्ट में होगा.जेईई एडवांस्ड स्कोर और रैंक के जरिए आईआईटी के बीटेक प्रोग्राम में एडमिशन मिलेगा. एग्जाम नेशनल लेवल पर आयोजित किया जाएगा. परीक्षा कुल 6 घंटे तक चलेगी, जिसमें दो अनिवार्य पेपर शामिल हैं. पेपर 1 पहली शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. कैंडिडेट्स को दोनों पेपर की परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है. आईआईटी रूड़की जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर डिटेल नोटफिकेशन जारी करेगा.



जेईई एडवांस्ड के लिए कौन कर सकता है रजिस्ट्रेशन?

जेईई मेन्स 2025 की मेरिट लिस्ट में से केवल शीर्ष 2.5 लाख उम्मीदवार ही जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन करने के योग्य होंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2026 की तारीखें पहले ही जारी कर दी हैं. जारी आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार जेईई मेन्स 2026 सेशन 1 एग्जाम का आयोजन 21 से 30 जनवरी 2026 तक और सेशन 2 का 1 से 10 अप्रैल 2026 तक आयोजित किया जाएगा.

जेईई एडवांस्ड के जरिए IIT की कितनी सीटों पर मिलेगा एडमिशन?

इस परीक्षा के जरिए आईआईटी की करीब 1800 से अधिक सीटों पर एडमिशन होगा. सभी 23 आईआईटी के बीटेक प्रोग्राम में एडमिशन जोशा काउंसलिंग के जरिए जेईई एडवांस स्कोर और रैंक से मिलेगा. एडवांस की परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होगी. रजिस्ट्रेशन के समय कैंडिडेट एग्जाम देने के लिए अपनी पसंद की भाषा का चयन कर सकते हैं.

परीक्षा में चर्चा 2026 के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

MyGov इनोवेट प्लेटफॉर्म innovateindia1.mygov.in/ppc-2026 पर जाएं.

यहां परीक्षा पे चर्चा 2026 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

अपनी श्रेणी चुनें: छात्र, शिक्षक या अभिभावक.

मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी का उपयोग करके MyGov पोर्टल पर लॉग इन करें.

रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और मांगी गई डिटेल को दर्ज करें.

यदि चाहें तो छात्र प्रधानमंत्री के लिए एक प्रश्न भी प्रस्तुत कर सकते हैं.

वहीं देश भर के सभी एनआईटी के बीटेक कोर्स में एडमिशन जेईई मेन्स स्कोर और रैंक के जरिए होता है. यूपी सहित कई राज्यों के इंजीनियरिंग काॅलेजों में भी दाखिला जेईई मेन्स स्कोर के आधार पर ही लिया जाता है.

Post a Comment

Previous Post Next Post