Top News

गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ 'विवादित' पोस्ट पर कलेक्टर का तगड़ा एक्शन, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सस्पेंडThe Collector took strong action against a teacher for a 'controversial' post against Home Minister Amit Shah; the teacher, a recipient of the President's award, has been suspended.


बालाघाट: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में बालाघाट जिले में एक उच्च श्रेणी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई कलेक्टर मृणाल मीणा के निर्देश पर आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त शकुंतला डामोर ने की। निलंबित शिक्षक सुनील मेश्राम परसवाड़ा स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ थे।



कलेक्टर ने भेजा था नोटिस

आरोप है कि उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से भारत सरकार और राज्य शासन के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया। मामले को गंभीर मानते हुए कलेक्टर ने 4 दिसंबर को शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था। शिक्षक मेश्राम ने 8 दिसंबर को अपना जवाब प्रस्तुत किया, लेकिन अधिकारियों ने इसे असंतोषजनक पाया।

नियमों के तहत निलंबन

विभागीय अधिकारियों के अनुसार, इस कृत्य से शासन की छवि धूमिल हुई है और शिक्षक जैसे गरिमामय पद पर रहते हुए इस तरह का आचरण अनुचित है। इसके बाद मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत सुनील मेश्राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।निलंबन के बाद क्या बोले मेश्राम

निलंबन के बाद सुनील मेश्राम ने बताया कि संबंधित पोस्ट किसी राजनीतिक दल या सामाजिक संगठन से प्रेरित नहीं थी। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति विशेष की भावनाएं आहत हुई हैं तो उन्हें खेद है। मेश्राम ने यह भी दावा किया कि उक्त पोस्ट उनकी नहीं थी और उसे उनके अकाउंट से हटा दिया गया है।राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित

उल्लेखनीय है कि सुनील मेश्राम राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक हैं। इस कारण यह मामला शिक्षा जगत में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post