Top News

स्मृति-पलाश की 7 दिसंबर को होगी शादी? स्टार क्रिकेटर के भाई ने बता दिया सचWill Smriti and Palash get married on December 7? Star cricketer's brother reveals the truth

 भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार स्मृति मंधाना और म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुच्छल की शादी की नई डेट का हर किसी को इंतजार है। स्मृति मंधाना को पिता के हार्ट अटैक आने की वजह से उनकी शादी, जो कि 23 नवंबर 2025 को होनी थी, वह पोस्टपोन हो गई। स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद पलाश की भी तबीयत खराब हुई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।अब दोनों की तबीयत ठीक है, लेकिन अभी तक स्मृति-पलाश के परिवार वालों ने शादी की नई डेट पर कोई अनाउंसमेंट नहीं की है। इस बीच शादी को लेकर सोशल मीडिया पर ये अफवाह फैल गई कि 7 दिसंबर को स्मृति-पलाश शादी कर रहे हैं, लेकिन स्मृति के भाई श्रवण मंधाना ने इन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है।  


: 7 दिसंबर को होगी स्मृति-पलाश की शादी

 स्मृति मंधाना के भाई श्रवण मंधाना ने 7 दिसंबर को लेकर चल रही स्मृति-पलाश की शादी की खबरों पर पूर्ण विराम लगाया और बताया कि अब तक शादी की नई डेट तय नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि उन्हें इन अफवाहों के बारे में कोई आइडिया नहीं है।

ये शादी फिलहाल पोस्टपोन ही है। दूसरी तरफ पलाश की मां लगातार शादी पोस्टपोन होने की वजह के बारे में बात कर रही हैं और उन्होंने ये उम्मीद जताई पलाश और स्मृति की बहुत जल्द शादी होगी। उन्होंने कहा कि शादी के दिन जो भी हुआ, उससे पलाश और स्मृति दुखी हैं। दोनों की शादी के बाद इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम ने, दोनों के लिए एक खास वेलकम भी प्लान किया था।  

किस-किसके साथ जुड़ा पलाश का नाम?

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की शादी टलने के बाद पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) का नाम सबसे पहले मैरी डीकोस्टा नाम की एक कोरिया ग्रॉफर  के साथ जुड़ा। पलाश का मैरी के साथ एक फ्लर्टिंग चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद नंदिका द्विवेदी और गुलना जखान नाम की लड़कियों के साथ भी पलाश का नाम सामने आया। इस पूरे घटना के कारण पलाश भी सदमें में चले गए और तबीयत खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा। वहीं, अब 10 दिन बाद एक बार फिर पलाश-स्मृति मंधाना की शादी की बात होने लगी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post