Top News

इजरायल ने दक्षिण गाजा पर की एयरस्ट्राइक, शिविर कैंपों में 5 फिलिस्तीनियों की मौतIsrael carries out airstrikes on southern Gaza, killing 5 Palestinians in camps

 

इजरायल ने एक बार फिर दक्षिण गाजा पर बड़ा हमला किया है। इजरायल ने गाजा पट्टी के दक्षिण में खान यूनिस के पश्चिम में कुवैत अस्पताल के पास विस्थापितों के कैंपों पर एयरस्ट्राइक की। हमले में करीब 5 लोगों की मौत हो गई। इसमें महिला और पुरुषों के साथ बच्चे भी शामिल हैं।


हाल ही में रफा पर हमला हुआ था। इजरायल ने इस हमले के जवाब में दक्षिण गाजा पर एयरस्ट्राइक किया। गाजा पट्टी के दक्षिण में खान यूनिस के पश्चिम में कुवैत अस्पताल के पास विस्थापितों के लिए बने तंबू पर हवाई हमले से निशाना बनाया। इजरायल ने दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में विस्थापितों के तंबुओं पर बमबारी की। इससे कैंपों में भीषण आग लग गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post