Top News

गोवा के किस रेस्तरां में लगी भीषण आग, जिसमें गई 23 लोगों की जान A massive fire broke out in a Goa restaurant, claiming the lives of 23 people.


नॉर्थ गोवा के अरपोरा के बर्च बाय रोमियो लेन रेस्टोरेंट में देर रात सिलेंडर फटने की वजह से 23 लोगों की मौत हो गई. मरने वाले लोगों में ज्यादातर रेस्टोरेंट के कर्मचारी हैं, क्योंकि ये हादसा किचन ने पास हुआ. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि मरने वालों में 3-4 पर्यटक भी शामिल हैं. जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं.सावंत ने कहा कि नाइट क्लब ने फायर सेफ्टी नॉर्म्स का पालन नहीं किया था. सीएम खुद घटना स्थल पर पहुंचे.



घटना पर पीएम मोदी ने भी गहरा शोक जताया है. उन्होंने कहा कि गोवा के अरपोरा में आग लगने की घटना बहुत दुखद है. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से स्थिति के बारे में बात की. राज्य सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दे रही है. पीएम मोदी ने कहा कि गोवा के अरपोरा में हुए हादसे में मारे गए हर शख्स के परिवार को PMNRF से 2 लाख रुपये की एक्स-ग्रेसिया दी जाएगी. वहीं घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

आरपोरा नदी पर बना है ये रेस्टोरेंट

बर्च बाय रोमियो लेन रेस्टोरेंट डांस और नाइटक्लब है. यहां आने वाले पर्यटक म्यूजिक और देर रात पार्टी एंजॉय करने के लिए आते हैं. ये भारत का पहला ‘आइलैंड क्लब'(First Island Club) है. यानी ये चारों तरफ से पानी से घिरी हुआ है. ये पानी आरपोरा नदी का है. पानी के बीच स्थित होने की वजह ये बिल्कुल आईलैंड जैसा फील देता है, मानों ये भारत में नहीं बल्कि किसी और द्वीप में मौजूद हो.

ये नाइट क्लब रेस्टोरेंट है इसलिए ये शाम 6 बजे खुलता है और देर रात तकरीबन 2 बजे तक बंद होता है.यहां पर कॉकटेल और खाने पीने के कई सारे ऑप्शंस दिए हुए हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post