Top News

2027 के चुनाव में BJP को कैसे मिलेगा बहुमत? CM योगी ने बताया प्लान, कार्यकर्ताओं को दी नसीहतHow will the BJP secure a majority in the 2027 elections? CM Yogi Adityanath revealed the plan and gave advice to party workers.

 उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यकर्ताओं को नसीहत और सुझाव दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की आबादी 25 करोड़ है. इस हिसाब से 65 फीसदी लोगों के नाम वोटर लिस्ट में होने चाहिए. प्रदेश में जो 18 साल से ऊपर के मतदाता हैं उनकी संख्या 16 करोड़ है. एसआईआर के बाद 12 करोड़ नाम आए हैं. 2025 की मतदाता सूची में इनकी संख्या 15 करोड़ 44 लाख थी. संख्या बढ़ने के बजाय घटी है. यह चार करोड़ का गैप मिसिंग है.


सीएम योगी ने कहा कि यह आपका विरोधी नहीं है. इसमें से 85 से 90% आपका मतदाता है. चार श्रेणी में देखिए. फॉर्म नहीं पहुंचा. 12 दिन बचे हैं. इनका बेहतर उपयोग करें. चुनाव बूथ पर लड़ा जाता है. बूथ मजबूत होना चाहिए. ड्राफ्ट सूची की नकल मिल गई है, उसे देखिए. हर बूथ पर 200 से 250 घर होंगे. कार्यकर्ता आसानी से देख सकता है. शिफ्ट करने वालों की भी सूची है. उन्होंने कहा कि मैं एक जिले में गया. मतदाता सूची में कुछ बांग्लादेशियों के भी नाम थे. ऐसे मतदाता देखे कि मतदाता 20 साल, बाप की उम्र 30 साल और दादा 30 साल का है, हमें इसे ठीक से देखना होगा. वह भी फर्जी होगा. गांव असम में, मतदाता बने हैं सम्भल में.

छूटे हुए मतदाताओं को फटाफट भरवाएं फॉर्म

सीएम योगी ने कहा कि हर बूथ से गलत नाम पर आपत्ति होनी चाहिए. फटाफट लोगों के फॉर्म भरवाएं. इससे चुनाव के वक्त की तीन चौथाई मेहनत खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा कि फिर चुनाव के दौरान सिर्फ एक काम रह जाएगा. जनता को भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए काम से अवगत कराना. यह काम कार्यकर्ता आसानी कर लेंगे. पहले जो मतदाता छूट गए हैं उन्हें जोड़ने का काम किया जाए. तब ही 2027 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को तीन चौथाई सीटों के साथ बहुमत मिलेगा. सीएम योगी ने अपने इस बयान से कार्यकर्ताओं 2027 के चुनाव को लेकर सक्रिय हो जाने का ऐलान कर दिया है. लोकसभा चुनाव में मिले झटके के बाद सीएम योगी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी सक्रिय हो चुके हैं.

सपा पर साधा निशाना, 2017 के बाद यूपी बना दंगामुक्त प्रदेश

प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी की घोषणा के बाद सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यूपी में 2017 से पहले बिजली नहीं आती थी और तब के सत्ता में बैठे लोग इसके अभ्यस्त थे क्योंकि डकैती तो अंधेरे में ही होती है. अप्रैल 2017 में केंद्रीय मंत्री पीयूष ने जो रोस्टर तय किए थे वह आज भी लागू है. देश में एक्सप्रेसवे का 55% हिस्सा यूपी में है. उन्होंने कहा कि बीमारू राज्य से आगे निकलकर यूपी रेवेन्यू सरप्लस स्टेट बनकर उभरा है. यूपी दंगामुक्त हुआ है. यूपी में निवेश आए हैं. पौने नौ लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी मिली है. डेढ़ करोड़ युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया.

CM योगी ने की नए प्रदेश अध्यक्ष की तारीफ

सीएम योगी ने आगे कहा कि यूपी की इस नई यात्रा के लिए पंकज चौधरी प्रदेश भाजपा के नए कप्तान के तौर पर आ गए हैं. 2027 की लड़ाई के लिए विपक्ष के पास इतनी ताकत नहीं है. लेकिन हमें उसके छल और छद्म का जवाब देने के लिए ताकत होनी चाहिए. आपकी मेहनत और पुरुषार्थ में कोई संदेह नहीं है लेकिन हमारी अति उदारता, सहिष्णुता हमें धोखा दे देती है. एसआईआर की प्रक्रिया चल रही है. पूछो तो बताते हैं कि हमारे यहां 98% या 99% हो गया. लेकिन ये सच्चाई नहीं है. यह मतदाता सूची की शुद्धि है.

रामभक्त पर कोई उंगली नहीं उठा सकता

सीएम योगी ने आगे कहा कि यूपी में निवेश इसलिए आया क्योंकि राजनीतिक स्थिरता थी, प्रधानमंत्री का सहयोग था, डबल इंजन सरकार की ताकत है. आज कोई रामभक्त पर कोई उंगली नहीं उठा सकता। कोई सोच सकता था पहले? पहले जब रामभक्त कहते थे रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे. लोग कहते थे, ऐसे ही कह रहे. अब कह सकते हैं क्या? अयोध्या में रामजन्म भूमि, विंध्याचल, नैमिष, भगवान बुद्ध से जुड़े तीर्थ स्थलों का विकास, पश्चिम में शुक तीर्थ, मथुरा वृंदावन, बरसाना का विकास हुआ.

Post a Comment

Previous Post Next Post