Top News

इंडोनेशिया में भयानक सड़क हादसा, कंक्रीट के बैरियर से भिड़ी बस, 16 लोगों की मौतA horrific road accident in Indonesia: a bus collided with a concrete barrier, killing 16 peop

 

इंडोनेशिया में भयानक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. स्थानीय समय के अनुसार जावा के बुदिओनो इलाके में सोमवार की रात को हादसा हुआ. 34 यात्रियों से भरी बस की कंक्रीट से बनी दीवार से टक्कर हो गई और बस पलट गई. हादसे में बस में सवार लोगों की मौत हुई है और कई घायल भी हुए हैं. हादसे का शिकार हुई बस राजधानी जकार्ता से प्राचीन शाही शहर योग्यकार्ता जा रही थी.


राहगीरों ने दी पुलिस को हादसे की सूचना

सेमारांग सर्च एंड रेस्क्यू ऑफिस के हेड बुडियोनो अनुसार, इंडोनेशिया के सेंट्रल जावा स्टेट के सेमारंग शहर में क्राप्याक टोल एग्जिट के पास चौराहे पर बस हादसे की सूचना पुलिस को लोगों ने दी. पुलिस ने मौके पर आकर शवों को कब्जे में लिया और 18 घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. लोगों ने बताया कि बस की रफ्तार बहुत तेज थी, अचानक बस डगमगाने लगी और दीवार से टकराकर पलट गई. शीशे टूट गए और दरवाजा लॉक हो गया.

बस काटकर लोगों को निकाला गया बाहर

हेड बुडियोनो ने बताया कि घायल यात्री बस के अंदर ही फंसे हुए थे और उनके शरीर पर टूटे शीशे के टुकड़े लगे थे. बचाव दल ने बस को काटकर अंदर जाने का रास्ता बनाया और लोगों को बाहर निकाला. इससे पहले बचाव दल ने बस की तारें काटकर तेल को बहाया, ताकि आग न लग जाए. सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं और जांच रिपोर्ट भी तलब की है. पुलिस ने हादसे का केस दर्ज करके पोस्टमार्टम कराकर शव उनके परिजनों को दे दिए हैं.

आग लगने से जिंदा जले थे 5 लोग

जकार्ता रीजनल डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी के प्रमुख इस्नावा अदजी ने इसी शुक्रवार को जकार्ता में एक घर में आग लगने से 5 लोग जिंदा जलकर मर गए थे. जिस घर में आग लगी थी, उस घर में एक्सेसरीज का वेयरहाउस भी था, इसलिए पुलिस ने शक जताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. इस हादसे के बाद जकार्ता में बस हादसा होने से और उसमें 16 लोगों की जान जाने से स्थानीय प्रशासन हैरत में है और लोगों की सुरक्षा के नियमों पर विचार कर रहा है.

Post a Comment

Previous Post Next Post