Top News

क्या पेट में जलन होना Stomach Cancer का संकेत होता है? यहां जानिए पेट के कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या हैंCould heartburn be a sign of stomach cancer?

 सबसे खतरनाक कैंसर में पेट के कैंसर को गिना जाता है. इसे गैस्ट्रिक कैंसर कहते हैं. इस कैंसर में पेट की अंदरूनी परत पर एब्नॉर्मल सेल्स पनपने लगती हैं और ट्यूमर बनता है. इस ट्यूमर को शुरुआत में ही पहचान लिया जाए तो कैंसर का इलाज आसान हो जाता है. लेकिन, अक्सर ही पेट के कैंसर के शुरुआती लक्षण पेट की आम दिक्कतों की तरह ही लगते हैं. ऐसे में पेट के कैंसर के वॉर्निंग साइन पहचानना जरूरी है. यहां जानिए पेट का कैंसर होने पर शरीर में कौन-कौनसे लक्षण नजर आने लगते हैं.


पेट के कैंसर के शुरुआती लक्षण 

पेट में जलन होना – खाना ना पचना और हर समय पेट में जलन होना पेट के कैंसर का लक्षण हो सकता है. इस लक्षण को अक्सर ही लोग इग्नोर कर देते हैं और उन्हें लगता है कि खराब खाने की वजह से ऐसा हुआ है. अगर कभी-कभी पेट में जलन हो रही है तो यह दिक्कत आम हो सकती है, लेकिन लगातार पेट में जलन होना और दवा खाकर आराम ना मिलना पेट के कैंसर का लक्षण हो सकता है

तुरंत पेट भरना- अगर आप थोड़ा भी खाकर ऐसा महसूस करते हैं कि पेट भर गया है या पेट में भारीपन और असहजता होती है तो यह कैंसर का लक्षण हो सकता है. अगर एक रोटी खाकर भी आपको अनकंफर्टेबल लग रहा है और पेट फुल लग रहा है तो हो सकता है कि पेट का कैंसर हो गया है और ट्यूमर का आकार बढ़ा हुआ है.

बिना वजह वजन कम होना – अगर आप वजन घटाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं और फिर भी आपका वजन लगातार कम हो रहा है तो यह गैस्ट्रिक कैंसर का अलार्मिंग साइन हो सकता है. इस कैंसर में भूख नहीं लगती, पोषक तत्व शरीर को नहीं मिलते और ऐसे में वजन कम हो सकता है.

लगातार जी मितलाना – अगर आपको हर समय जी मितलाने की दिक्कत होती है, ऐसा लगता है कि उल्टी आने वाली है और अक्सर ही उल्टी आती है तो यह पेट के कैंसर का लक्षण हो सकता है. पेट के कैंसर में खाना खाने की इच्छा नहीं होती और उल्टी जैसा महसूस होता है और कई बार लिक्विड भी पेट से बाहर नहीं निकलता जिस कारण उल्टी हो सकती है.

मल का काला दिखना – पेट के कैंसर में इंटरनल ब्लीडिंग होने लगती है. इससे मल में कालापन नजर आने लगता है. अगर आपके शरीर में खून की कमी होने लगी है और मल काला दिखता है तो यह पेट के कैंसर की वजह से हो सकता है.

पेट में दर्द होना – गैस्ट्रिक कैंसर में कई बार शुरुआती स्टेज में दर्द नहीं होता है, लेकिन जैसे-जैसे स्टेज गंभीर होती जाती है वैसे-वैसे पेट दर्द होना शुरू हो सकता है.

अगर आपको अपने शरीर में इनमें से कोई एक लक्षण भी नजर आ रहा है तो यह पेट के कैंसर का वॉर्निंग साइन हो सकता है और आपको डॉक्टर से तुरंत जांच करवा लेनी चाहिए जिससे शुरुआती स्टेज में ही कैंसर का पता चल सके और इलाज शुरू किया जा सके.

Post a Comment

Previous Post Next Post