Top News

13 दिव्यांग कलाकारों ने साहस ,कला, रोमांच टीमवर्क और जज्बे की अदभूत मिसाल पेश कीA wonderful jugalbandi of Bharatanatyam and Kathak on wheels

 

90 मिनट के शो में 7  दमदार प्रस्तुतियां हुई

इंदौर। विश्व विकलांग दिवस की पूर्व संध्या पर  जैन सोशल ग्रुप इंदौर मैन द्वारा विजय नगर स्थित आंनद मोहन माथुर सभाग्रह में -डांस विथ व्हीलचेयर का विशेष आयोजन किया गया।  90 मिनट के इस धमाके शो में 13 दिव्यांग कलाकारों ने  पहियों पर एक के बाद एक कुल 7 दमदार प्रस्तुतियां पेश की। इसे निर्देशित किया था एबिलिटी अनलिमिटेड के डायरेक्टर् डॉ. पाशा ने। शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसमे कलाकारों ने भगवान् गणेश और कार्तिकेय के सँवादो को पहिये की गति के साथ दिखाया।


 5 व्हीलचेयर पर कलाकारों के जज्बे, टीमवर्क, साहस, ऊर्जा और कला ने ऐसा दृश्य प्रस्तुत किया कि सारे वातावरण में रोमांच छा गया। दर्शको में मौजूद 300 विकलांग बच्चे और युवाओ की करतल ध्वनि से  पुरा सभागार गूंज उठा। सबसे अदभूत दृशय तब नजर आया जब इन कलाकारों ने पहियों को तेज रफ्तार में घुमाते हुए हाथो में  तलवारे और गदा लेकर  अदभुत करतब दिखाये।भगवा रोशनी में जय श्री राम के उद्घोष लगाए। साथ ही पहियों पर ही भरतनाट्यम और कत्थक की जुगलबंदी भी दिखाई।  

मीडिया प्रभारी प्रवीण जोशी ने बताया कि शिव तांडव से लेकर हनुमान चालीसा,मंगलाचरण, अहिंसा परमोधर्म की प्रस्तुति हो या देश भक्ति से ओतप्रोत गीतों पर प्रस्तुति, सभी ने देखने वालो का दिल जीत लिया। ऐसा लग रहा था मानो मंच पर कोई  एक्शन दृश्य चल रहा  हो। फिल्म भुल भूलेया के गीत मेरे ढोलना सुन,,, पर कलाकारों ने बहुत सुंदर क्लाससिकल प्रस्तुति दी। सभी कलाकार लोकोमीटर  इश्यू, लर्निंग, डिसएबिलिटि, मूक बधिरता और दृष्टि  बाधिता को पीछे छोड़ अपने पराक्रम से चमके।  प्रारंभ मे संस्था अध्यक्ष डॉ. शंकर लाल गर्ग ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। सभी कला कारों का स्वागत किया  डॉ. ज्योति गर्ग ने।  कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post