केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात दौरे पर हैं. भुज में गृहमंत्री ने घुसपैठ और चुनाव आयोग के एसआईआर पर बात की. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर नक्सलियों को खत्म करने की बात कही है. उन्होंने राजनीतिक दलों पर घुसपैठियों का समर्थन करने और मतदाता सूची शुद्धिकरण का विरोध करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा, एसआईआर देश को सुरक्षित और निर्मल करने की प्रक्रिया है. बिहार का मैंडेट उन राजनीतिक दलों को जवाब है, जो एसआईआर के खिलाफ थे. इसके साथ गृहमंत्री शाह ने साफ किया कि देश से एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुन कर बाहर निकालेंगे
उन्होंने कहा, एसआईआर देश को सुरक्षित और निर्मल करने की प्रक्रिया है. बिहार का मैंडेट उन राजनीतिक दलों को जवाब है, जो एसआईआर के खिलाफ थे. इसके साथ गृहमंत्री शाह ने साफ किया कि देश से एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुन कर बाहर निकालेंगे.

Post a Comment