Top News

RJD ने निकाली वंशवाद वाले मंत्रियों की लिस्ट, BJP ने बताया क्या होता है परिवारवादRJD releases list of dynastic ministers, BJP explains what nepotism is.

बिहार में मंत्रियों के शपथ को लेकर आरजेडी की तरफ से वंशवादकरने का आरोप लगाया गया. वहीं बिहार भाजपा अध्यक्ष और बिहार मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि विपक्ष ने आज तक परिवारवाद की परिभाषा नहीं समझी है. परिवारवाद का मतलब होता है कि प्रधानमंत्री का बेटा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का बेटा मुख्यमंत्री… जनता समझ रही है कि परिवारवाद का असली मतलब क्या है



इसी बीच राज्य में नई सरकार के गठन को लेकर बिहार के मंत्री और JD(U) नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा कि यह लोगों के भरोसे का प्रतीक है. इतनी बड़ी जीत तब तक नहीं होती जब तक जनता गठबंधन और उसके नेता नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा न करे. पिछले 20 सालों में, उन्होंने लगातार काम किया है.

राजनीति के इतिहास की हिट जोड़ी है

विजय कुमार ने कहा कि इससे लोगों का भरोसा बढ़ा है. लोगों को भरोसा है कि जब तक बिहार उनके हाथों में है, राज्य सुरक्षित है और यह तेज़ी से तरक्की करेगा. यह जोड़ी भारतीय राजनीति के इतिहास की सबसे हिट जोड़ी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच की समझ और उनके किए गए काम से बिहार तेज़ी से तरक्की कर रहा है. आने वाले समय में बिहार और भी तेजी से तरक्की करेगा.

आरजेडी की तरफ से कहा गया कि यह नीतीश कुमार के रिकॉर्ड 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद हुआ है. नीतीश के अलावा नई कैबिनेट में कुल 25 नेताओं ने शपथ ली. खास बात यह है कि HAM(S) के लगभग 80% नए चुने गए, MLA सीनियर नेताओं के रिश्तेदार हैं, जिसमें जीतन राम मांझी की बहू, सास और दामाद सीटें जीत रहे हैं. BJP के 12.35% जीतने वाले MLA के परिवार से संबंध हैं, जिनमें सम्राट चौधरी और नीतीश मिश्रा शामिल हैं. JD(U) के 11 जीतने वाले राजनीतिक परिवारों से हैं.

नया बिहार बनाऊंगा

RJD ने की तरफ से कहा गया कि मैं कसम खाता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जो वंशवाद की राजनीति के कट्टर विरोधी हैं. उन्हीं के खास प्यार और आशीर्वाद से मैं बिहार की राजनीति से वंश को खत्म करूंगा और एक नया बिहार बनाऊंगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post