.क्या आपको हार्ट अटैक आ सकता है? अक्सर लोगों के मन में इसको लेकर कई सवाल रहते हैं। अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि कुछ लोगों को बेसिक मेडिकल रिपोर्ट अच्छा रहता है उसके बाद भी उन्हें हार्ट अटैक आ जाता है।
हार्ट हेल्थ के खतरों को अब महीनों पहले ही पता लगाया जा सकता है। उनका कहना है कि कई लोगों के साथ ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हार्ट हेल्थ के बारे में गहराई से बताने वाले कुछ महत्वपूर्ण टेस्ट रेगुलर चेकअप में अक्सर छूट जाते हैं।ये एडवांस टेस्ट दिल की दीवारों में हो रही सूजन, जेनेटिक जोखिम, और ब्लड वेसेल्स में जमा हो रहे फैट के पैटर्न का पता करते हैं। डॉक्टर ने ऐसे पांच ब्लड टेस्ट के बारे में बताया है जिसे आप अपने दिल को 'डेंजर जोन' में जाने से पहले ही पहचान सकते हैं और समय रहते आवश्यक बचाव के कदम उठा सकते हैं। आइए एक-एक करके जानते हैं।
HsCRP टेस्ट
पहला महत्वपूर्ण टेस्ट है HsCRP (हाई-सेंसिटिविटी सी-रिएक्टिव प्रोटीन)। यह हृदय की दीवारों या रक्त वाहिकाओं में हो रही सूजन को मापता है। डॉक्टर के अनुसार अगर आपके खून में इसका स्तर 2 से ज्यादा है, तो इसका मतलब है कि आपका हृदय खतरे में है। यह सूजन ही आगे चलकर ब्लॉकेज और हार्ट अटैक का कारण बनती है।
Lip(a) और ApoBदूसरा है Lip A (लाइपोप्रोटीन-ए), जो एक जेनेटिक कोलेस्ट्रॉल मार्कर है। अगर इसका स्तर 50 से ऊपर है, तो इसका मतलब आपको स्ट्रोक और हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा है। तीसरा टेस्ट है ApoB (एपोबी), अगर यह 130 से ऊपर है, तो आपकी रक्त वाहिकाओं में फैट (वसा) जमा होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है।
LDL Particle Size और घनत्व
भले ही आपका सामान्य कोलेस्ट्रॉल लेवल नॉर्मल क्यों न हो, पर यह टेस्ट महत्वपूर्ण है। LDL Particle Size और घनत्व बताता है कि आपके बैड कोलेस्ट्रॉल के कण कितने छोटे और चिपचिपे हैं। यदि छोटे और घने LDL कण ज्यादा हैं, तो ये नस की दीवार पर चिपककर क्लॉट (थक्का) बनाने का खतरा अधिक रहता है।
HOMA-IR टेस्ट
पांचवा टेस्ट है HOMA-IR। अगर इस टेस्ट का स्तर 2.5 से ज्यादा है, तो इसका मतलब आपको इंसुलिन रेजिस्टेंस होने का खतरा ज्यादा है। इंसुलिन रेजिस्टेंस न केवल डायबिटीज बल्कि हार्ट अटैक के खतरे को भी बढ़ाता है। डॉक्टर के मुताबिक इन पांच बल्ड टेस्ट कराकर आप अपने हार्ट के स्वास्थ्य के बारे में अच्छे से जान सकते हैं। इन रिपोर्ट को किसी हृदय रोग विशेषज्ञ से दिखाकर आप अपने हार्ट हेल्थ के बारे अच्छे से जान सकते हैं।

Post a Comment